विधान सभा विस्तारित बैठक में दावेदारों ने किया शक्ति प्रदर्शन…..
बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर खान
आज बिल्हा विधान सभा में कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं को रि चार्ज करने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ सह प्रभारी विजय जांगिड़ के मुख्य अतिथि में पूरे बिल्हा विधान सभा के तीनों ब्लॉक से आए कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भूपेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में अपने विचार रखे उन्होंने भूपेश है तो भरोसा है और छत्तीसगढ़ के किसान हितैषी सरकार की जमकर तारीफ की और आने वाले समय में बिल्हा विधान से कांग्रेस का विधायक बनाने का संकल्प लिया यहां आज सहप्रभारी के समक्ष सभी टिकट के दावेदारों ने अपने विचार रखे और सभी ने एक स्वर में कांग्रेस की टिकट जिसे भी मिले उसे जितने का संकल्प लिया और साथ ही साथ पार्टी के लिए जो अब तक जनता के साथ मिलकर काम कर रहे है उसे प्राथमिकता देने की बात कही जिसे उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ताली बजाकर समर्थन किया इस दौरान दावेदारों के समर्थको ने अपने अपने नेताओं के जयकारे लगाए एवम शक्तिप्रदर्शन भी किया गया जोन, सेक्टर ने भी अपने अपने सुझाव दिए सभा के बाद सहप्रभारी ने एक एक करके सभी कार्यकर्ताओं से उनके रॉय जाने भारी भीड़ के साथ इस कार्यक्रम में बिजली का बार बार आना भी चर्चा का विषय बना रहा सहप्रभारी ने जब अपना भाषण चालू किया बिजली बंद हो गई कार्यकर्ताओं ने शोर मचाना शुरू किया यही हाल है नगर मुख्यालय का आज कांग्रेस का प्रोग्राम चल रहा है और बिजली व्यवस्था ऐसी है।आज के इस विधान सभा कार्यकर्ता सम्मेलन में बिलासपुर प्रभारी चुन्नी राम साहू, छाया विधायक राजेन्द्र शुक्ला,सिंधी आयोग के उपाध्यक्ष नानक रेलवानी,जिला अध्यक्षा विजय केशरवानी,पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, गीतांजलि कौशिक,राजा ठाकुर, लक्ष्मीनाथ साहू सहित बड़ी संख्या में पार्षद, जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,ब्लॉक कांग्रेस के सदस्य,महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जगदीश कौशिक ने किया ।