शासकीय डेयरी पॉलिटेक्निक कॉलेज तखतपुर में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित
बिलासपुर/मस्तूरी से भवानी राय
बिलासपुर, 6 अगस्त 2023/देश एवं प्रदेश में डेयरी उद्योग का अत्यंत तेजी से विकास हो रहा है। प्रदेश शासन की ग्रामीण क्षेत्रों के लिये प्रारंभ की गई विभिन्न योजनाओं जैसे गोठान, महात्मा गांधी रुरल इंडस्ट्रियल पार्क योजना आदि के लिए एवं तेजी से बढ़ते इस उद्योग के लिए युवाओं को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से छ.ग. शासन द्वारा दाऊ श्री वासुदेव चन्द्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा दुर्ग के अंतर्गत शासकीय डेयरी पॉलीटेक्निक महाविद्यालय का संचालन तखतपुर बिलासपुर में किया जा रहा है। महाविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी विषय में द्विवर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित है, जिसमें प्रवेश हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता गणित विषय के साथ 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य हैं। डेयरी पॉलिटेक्निक के प्रथम बैच में उत्तीर्ण लगभग सभी विद्यार्थी प्रदेश एवं देश के विभिन्न डेयरी प्लांट में एवं शासकीय योजनाओं में नियोजित हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ शासन की योजनानुसार पात्र विद्यार्थियों को 15000 रूपये तक वार्षिक छात्रवृति का प्रावधान हैं। जबकि पॉलिटेक्निक कॉलेज में फीस एवं समस्त व्यय लगभग 12000 रूपये प्रति वर्ष हैं। महाविद्यालय में डेयरी टेक्नोलॉजी की पढ़ाई हेतु अत्यंत उच्च शिक्षित स्टाफ, आधुनिक प्रयोगशाला एवं सर्वसुविधायुक्त हॉस्टल उपलब्ध है। प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी हेतु महाविद्यालय में या दूरभाष नम्बर 8602006313, 6260494808, 9755684567 पर सम्पर्क किया सकता है।
रचना