Uncategorized

गौरेला पेंड्रा मरवाही : खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में 93 आवेदन निराकृत

ब्यूरो रिपोर्ट एक्सप्रेस न्यूज़

गौरेला पेंड्रा मरवाही। गौरेला विकासखंड के ग्राम जोगीसार में आयोजित खंड स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में 93 आवेदनो का निराकरण किया गया। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशन में आयोजित शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर स्थल पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं की गोद भराई का रस्म अदायगी किया गया। बच्चों की अच्छी सेहत की कामना के साथ उपहार भी भेंट किया गया। साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवम निष्पक्ष मतदान करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला एच.ए.खोटेल द्वारा ग्रामीण जनों को शिविर स्थल पर शपथ दिलाई गई। शिविर में पंचायत विभाग को 72, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को 24, जल संसाधन विभाग को एक सहकारिता विभाग को एक, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को दो, वन विभाग को एक, विद्युत विभाग को दो, राजस्व विभाग को एक आवेदन प्राप्त हुए। इस तरह कुल 104 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर स्थल पर ही 93 आवेदनों का निराकरण किया गया और 11 आवेदनों को संबंधित विभागों को निराकरण हेतु प्रेषित किया गया। शिविर का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर राजगीत के साथ किया गया। मुख्य अतिथि वर्षा तंवर जनपद सदस्य रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता लीलाबाई पैकरा ने की, कार्यक्रम में कांति पैकरा सरपंच, अजीत सिंह पेन्द्रो, लखन सिंह, शिव सिंह, लिखन सिंह, रमेश राठौर, जयलाल सिंह, कृपाल पैकरा, वार्थोलोमी टोप्पो, कीर्ति खुसरो, बीएन नायक, मार्को, कुल्हारी, सुग्रीव, जीवन सिंह , गुजरात सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक तथा ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिनेश सिंह दाऊ और आभार प्रकट जनपद सीईओ खोटेल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!