बिलासपुर

कलेक्टर ने किया कोटा के मतदान केंद्रों का निरीक्षण……

बिलासपुर से भवानी राय

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को समय पर उपस्थित होने दिए निर्देश


बिलासपुर, कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले के कोटा विधानसभा में आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए कोटा में बनाए गए मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने बीएलओ से मतदाताओं के संबंध में एवं विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने यह कार्य पूरी सजगता के साथ पूर्ण करने और पात्र व्यक्तियों के नाम जोड़ने कहां और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने मतदान केंद्रों में आधारभूत सुविधाएं और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही मतदान केंद्रों में दिव्यांगजनों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर झा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा के निरीक्षण पर भी पहुंचे और वहां उपस्थित चिकित्सक, अधिकारी एवं स्टाफ को समय से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित होने कहा। उन्होंने कहा कि मरीजों के उपचार में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।कलेक्टर ने इस दौरे में रानीगाँव रीपा को भी भेंट दी। उन्होंने महिला समूहों का मनोबल बढ़ाया। उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए और बड़ी कंपनियों से इन्हें लिंक करने के निर्देश दिए। करगी कला स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल का भी निरीक्षण स्कूल में उपलब्ध सुविधाएं एवं शैक्षणिक गुणवत्ता का परीक्षण किया। जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल भी दौरे में साथ थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!