Uncategorized

ग्रामीणों को कम रेट में छड़ देने का झांसा देकर की गई ठगी, बंद दुकान को दिखा कर किया सौदा और एडवांस रकम लेकर हुए फरार……

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़

02 आरोपी एवम एक अपचारी बालक गिरफ्तार

ठगी गई रकम 25000 रुपए बरामद

थाना मरवाही
अपराध क्रमांक 173 एवम 174/23 धारा 420,34 भादवि

  1. राजू उर्फ राजकुमार यादव पिता जनक यादव उम्र 26 वर्ष निवासी गिरवर
  2. राहुल राठौर पिता सूरज राठौर उम्र 19 साल निवासी गिरवर एवं अपचारी बालक

मरवाही। मामला थाना मरवाही थाना क्षेत्र का है प्रार्थी चमरू सिंह हुकराटोला धरहर का दिनांक 11/8/23 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की वह खेत से आकर अपने घर के सामने बैठा था उसी समय पल्सर मोटरसाइकिल से 03 लोग आए और अपने आप को ट्रक ड्राइवर बताते हुए 8 क्विंटल सरिया का रेट ₹4000 बताte हुए बेचने की बात लिए जिसके लिए पेंड्रा चलना पड़ेगा कहा तब प्रार्थी अपने लड़के को लेकर उनके साथ पेंड्रा गया जहां सरस्वती शिशु मंदिर के सामने बंद दुकान को दिखाते हुए कि यहां सरिया रखा हुआ है एडवांस रकम ₹20000 की मांग की गई तब प्रार्थी के द्वारा ₹10000 दिया गया जिसे लेकर आरोपीगण झांसा देकर वहां से भाग गये। इसी प्रकार पुनः शाम को आरोपीगण ग्राम धरहर मुख्य बस्ती में रहने वाले गुलाब प्रजापति के पास जाकर छड़ बेचना है का झांसा देकर पेंड्रा सरस्वती मंदिर के पास बंद दुकान दिखा कर चाबी लाने की बात कह कर 15000 रुपए एडवांस रकम लेकर भाग गए। रिपोर्ट पर दोनो प्रकरणों में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी मरवाही के द्वारा उक्त मामलों के संबंध में सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल दी गई।

पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अशोक वाडेगावकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मरवाही एवम् साइबर सेल को आरोपी पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया ।

मामला ठगी का होने से पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही कर पूर्व के आदतन आरोपी राजू उर्फ राजकुमार यादव का पता किया गया जो गिरवर से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर अपने साथी राहुल राठौर व एक अपचारी बालक के साथ मिलकर दोनों घटनाओं को अंजाम देना बताया जो कि आरोपी राहुल राठौर अथवा अपचारी बालक को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो घटना में शामिल होना कबूल किए आरोपी राजकुमार यादव से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर cg10 ay3 701 तथा दोनो प्रकरणों में ठगी गई रकम ₹25000 तीनों आरोपियों से बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में महत्वपूर्ण योगदान निरीक्षक थाना प्रभारी कमलाकांत शुक्ला, सहायक उप निरीक्षक नवीन मिश्रा, मनोज हनोतिया, आरक्षक इंद्रपाल आरमो, राजेश शर्मा व सुरेंद्र विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!