बलौदा बाजार

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर जिले के किसानों,कृषि मजदूरों, पशुपालकों और महिला समूहों के 1 लाख 91 हजार 571 हितग्राहियों को 71 करोड़ 9 लाख 40 हजार रूपए की मिली सौगात…..


बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान

राजीव गांधी किसान न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना गोधन न्याय योजना और के लिए मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर किया राशि का अंतरण

राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 49 हजार 166 किसानों को उनके बैंक खातों में 71 करोड 9 लाख 40 हजार रुपए प्रदाय

कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले में 25 हजार 142 हितग्राही को 7 करोड़ 54लाख 26 हजार रुपए प्रदाय

गौधन न्याय योजना के तहत जिले के 17 हजार 263 पशु पालको को 18 लाख 20 हजार 175रुपए प्रदाय

राजीव युवा मितान क्लब के तहत जिलें के 740 क्लब को 1करोड़ 85 लाख रुपये अंतरित

पलारी बना नया अनुविभाग, एसडीएम कार्यालयों की संख्या बढ़कर हुई 7

पशुओं के लिए मिला 5 नये मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट

बलौदाबाजार,21 मई 2023/ देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, राजीव युवा मितान क्लब और राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना ग्रामीण एवं शहरी के तहत हितग्राहियों और किसानों को महासमुंद स्थित हाई स्कूल परिसर से पूरे राज्य के विभिन्न हितग्राहियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम सेे 2055.60 करोड़ रुपये राशि का अंतरण किया।


इसके तहत जिले के किसानों,कृषि मजदूरों,पशुपालकों और महिला समूहों के 1 लाख 91 हजार 571 हितग्राहियों को 71 करोड़ 9 लाख 40 हजार रूपए का हस्तांरण किया गया है। उक्त कार्यक्रम में सँयुक्त जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष एवं पलारी स्थित जनपद पंचायत कार्यालय में विडियों क्रान्फेसिंग जरिए जुड़कर संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत जिले के 1 लाख 49 हजार 166 किसानों को उनके बैंक खातों में 71 करोड 9 लाख 40 हजार रूपये की द्वितीय किस्त के रूप में राशि अंतरित की गई। इसी तरह राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत जिले के 25 हजार 142 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त के रूप में 3 हजार प्रति परिवार के हिसाब से 7 करोड़ 54 लाख 26 हजार रुपए की राशि अंतरित की। जिसमे ग्रामीण के 22 हजार 195 एवं शहरी के 2947 हितग्राही शामिल है। इसी तरह गोधन न्याय योजना के तहत जिले के 17 हजार 263 पशुपालको को 18 लाख 20 हजार 175 रुपए की राशि दी गई। साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के 740 क्लब को 1 करोड़ 85 लाख रुपये राशि अंतरित की गयी। इसी के साथ आज अनुविभाग बलौदाबाजार से अलग होकर पलारी को नया अनुविभाग का दर्जा देते हुए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है। साथ ही पशुओं के लिए 5 नये मोबाइल एंबुलेंस यूनिट भी प्रदान किया गया है जिसकी तैंनाती सभी विकासखंडों में एक एक कि होगी। उक्त मौके पर पलारी में संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा,रजक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष लोकेश कन्नौजे, जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,साहू समाज जिला अध्यक्ष सुनील साहू, अपर कलेक्टर बीसी एक्का,एसडीएम रोमा श्रीवास्तव,सीईओ रोहित नायक, तहसीलदार देवेंद्र नेताम सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।


इसी तरह जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष से कलेक्टर चंदन कुमार,जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन,उपसंचालक नायक सहित बड़ी संख्या में लाभांवित हितग्राही उपस्थित रहे। आज राशि हस्तांरण होने पर राजीव गांधी ग्रामीण किसान न्याय योजना से लाभान्वित ग्राम देवरी सकरी निवासी किसान कंस राम साहू ने बताया कि 6 एकड़ में धान की खेती करते हैं। इस वर्ष 84 क्विंटल,धान समर्थन मूल्य में बेचा है। जिससे बोनस के रूप में मुझे 12 हजार रुपये आज मिला है। उन्होंने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत धान का अतिरिक्त राशि मिलने से आर्थिक रूप से काफी मदद मिलने की बात कही तथा अगले वर्ष से 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिए।

पलारी के पहले एसडीएम होंगे रोमा श्रीवास्तव
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलौदाबाजार आईएएस रोमा श्रीवास्तव को कलेक्टर चंदन कुमार ने पलारी का प्रभारी एसडीएम नियुक्त किया है। पलारी अनुविभाग के अंर्तगत अब तहसील कार्यालय पलारी एवं उपतहसील संडी का क्षेत्र शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!