*आज सीएम ने किया पचपेड़ी तहसील का वर्चुअल उत्घाटन किया।*
मस्तूरी से संजय निषाद
आज रविवार सीएम भूपेश बघेल ने पचपेड़ी तहसील कार्यालय का वर्चुअल उत्घाटन किया गया यह जिले के 12 वे तहसील बन गया है जिसका कुल छेत्र फल 29974.312 हैक्टेयर है
इसी तरह से नवनिर्मित तहसील में कुल 1,13,409 खसरे है मस्तूरी तहसील से अलग होकर बनाई जा रही है इस तहसील में तीन राजस्व मंडल निरीक्षण होगा
नई तहसील बनने के बाद मस्तूरी के दूर दराज के ऐसे इलाके जो पचपेड़ी के आसपास अपने जरूरी काम निपटाने में अब सहूलियत होगा इस नई तहसील में खातों की कुल संख्या है 39332 है सिंचित क्षेत्र 16859
असिंचित क्षेत्र 4025 देखते हैं तहसील की कुल जनसंख्या
1,24,727 24 हल्का है तो
वहीं इस अवसर पर उपस्थित रहे प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रेमचंद जैसी ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय कांग्रेस नेता जयंत मनहर कांग्रेस नेता अशोक रजवाल पूर्व विधायक दिलीप लहरिया नरेंद्र महानंद का महानंद किरण संतोष यादव जिला पंचायत सदस्य
डॉ प्रेमचंद जैसी ने कहा कि इस क्षेत्र के किसानों को जो की 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था उसके लिए बहुत ही खुशी की बात है क्योंकि उन लोगों को अब पचपेड़ी में ही कम हो जाएगा।
राजस्व विभाग से
एसडीएम बजरंग वर्मा सीइओ पियूष तिवारी तहसीलदार अभिषेक राठौर उमा शंकर लहरे एवं समस्त राजस्व विभाग।