बिलासपुर

शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के नेतुत्व में गोडपारा से हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की हुई शुरुवात

ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तत्वाधान में आज से बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा प्रारंभ हुई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतुत्व में निकली गई पदयात्रा में आज बिलासपुर शहर के पर्यवेक्षक चंद्रप्रकाश बाचपाई , ब्लॉक के प्रभारी राजेश पांडे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र गुड्डा तिवारी,पिंकी बत्रा की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 30 पंडित मुन्नूलाल शुक्ल वार्ड गोडपारा के बूथ क्रमांक 131 में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा में हमारे कांग्रेसजन सम्मिलित हुए।


चंद्रप्रकाश बाचपाई एवम राजेश पांडे ने कहा की लोगों में कांग्रेस सरकार को लेकर एवं कांग्रेस की रीति नीति को लेकर उत्साह है वही केंद्र सरकार के महंगाई बेरोजगारी एवं हो रहे विभिन्न कठिनाइयों को लेकर काफी नाराजगी देखने को मिली।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया,जिसमे प्रमुख रूप से बिलासपुर में बन रहे दो बैराज,जिससे जीवनदायनी अरपा में 12 महीने पानी रहेगा,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,धनवंतरी मेडिकल योजना, मुख्यमंत्री सलम स्वास्थ योजना,बिजली बिल हाफ तथा इस यात्रा को लेकर कांग्रेस की नीति रीति एवं विचार को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई साथ ही केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा लिए गलत निर्णय के चलते बढ़ी हुई मंहगाई एवम बेरोजगारी के विषय में आमजनो से चर्चा हुई ।


इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ,पूर्व पार्षद पुस्पा दुबे, अरपां विकास प्राधिकरण की सदस्या आशा पांडे, एल्डरमैन सुबोध केसरी,जोन प्रभारी गजेंद्र श्रीवास्तव,मनोज शुक्ला,मंजू त्रिपाठी,अफरोज खान,अनपूर्णा ध्रुव,मनीषा श्रीवास,गणेश रजक,अशोक भंडारी, अमित दुबे,कृष्ण मुरारी दुबे,राजेश ताम्रकार,अनिल धोरे,शिवशंकर कश्यप,नवीन दुबे,वैभव शुक्ला,राजीव रत्न सिंह,कमल दूसेजा,कमल गुप्ता,मागेट बेंजामिन,उमेश वर्मा,गुलशन सोन,नवदीप शर्मा,सुलतान अली,माही सिंह,विलियम , पुरवार ठाकुर,प्रकाश श्रीवास्तव,गोल गोस मोहम्मद आदि की शानदार उपस्थिति रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!