![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/09/IMG-20230912-WA0341-780x470.jpg)
उर्सुलाईन इंग्लिश मीडियम स्कूल की घोर लापरवाही हुई उजागर, बच्चों में कोई अनुशासन नहीं।…..
रायगढ़ /धरमजयगढ़ से राजू यादव
धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ में स्थित उर्सुलाईन स्कूल अक्सर किसी न किसी विवादित मामले को लेकर सुर्खियों में रहता है।ज्ञात हो कि बीते वर्ष शिक्षक दिवस के दिन इसी स्कूल के क्लास में एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को नाखूनों से और दांत से काटकर बुरी तरह लहूलुहान और घायल कर दिया था।लेकिन स्कूल प्रबंधन इस घटना को लेकर किसी तरह गंभीर नहीं हुआ और नतीजन आज फिर 12 सितंबर मंगलवार को उर्सूलाइन स्कूल के क्लास 2 में शिक्षिका की मौजूदगी में ही एक बच्चे ने दूसरे बच्चे को नुकीले पेंसिल से पीठ पर घोप दिया।
जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल लाया गया, वहीं इस घटना के बाद एक तरफ जहां कई घंटो तक बच्चे का रो रो कर बुरा हाल रहा, वहीं बच्चे के परिजन कार्यवाही की मांग करते रहे,इस घटना को लेकर परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।आपको बता दे की धरमजयगढ़ निवासी रफीक खान का पुत्र आज रोज की तरह उर्सूलाइन स्कूल में पढ़ने के लिए गया हुआ था
और क्लास में पढ़ाई के दौरान यह घटना घटित हुई वहीं घटना के दौरान क्लास में शिक्षक के सामने यह घटना घटी इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल प्रबंधन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर किसी तरह का ध्यान नहीं देता और किस कदर लापरवाह बना हुआ है।लोगों का कहना है की,यहां शिक्षा के नाम पर भारी भरकम फीस लेकर केवल औपचारिकता ही निभाई जा रही है।यथार्थ के धरातल पर यहां बच्चों को कोई डिसिप्लिन नही सिखाई जा रही है,प्रबंधन का पूरा ध्यान सिर्फ बच्चों के पालकों से मोटी फीस वसूलने में है।
वही घटना को लेकर स्कूल के प्राचार्य ने कहा जैसे ही मुझे इस घटना की सूचना मिली मैने बच्चे को प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल भेजा.हम लोगों की तरफ से सुरक्षा के सारे इंतजाम किए जाते है लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटनाएं सामने आती है क्या करें.भविष्य में इसे सुधारा जाएगा।