*कांग्रेसियों ने रोकी रेल*
बिलासपुर /बिल्हा से मोहम्मद जाकिर खान
बाल बाल बची ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गीतांजलि धड़धड़ाते पहुंची राजधानी एक्सप्रेस।
बिल्हा:-आज छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पूरे प्रदेश भर में रेल रोकने कांग्रेसियों ने अपने अपने क्षेत्र में रेल रोकने कार्यकर्ताओं के साथ पूरे जोश खरोश के बिल्हा स्टेशन में रेल रोकने पटरी पर बैठ नारे बाजी करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ छत्तीसगढ़ के साथ कर रहे सौतेले व्यवहार के लिए नरेंद्र मोदी हाय हाय केंद्र सरकार हाय हाय रेल बहाली करनी होगी जैसे नारे लगाए गए इसी दौरान जब कांग्रेसी पटरी पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे थे रायपुर दिशा की ओर से राजधानी एक्सप्रेस उसी पटरी पर आ गई जिस पटरी पर बैठ कर नारेबाजी कर रहे थे राजधानी एक्सप्रेस की रफ्तार देखकर भगदड़ की स्थिति बन गई इसी बीच ब्लॉक अध्यक्ष गीतांजलि कौशिक ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू के काफी करीब ट्रेन पहुंच गई और दोनों बाल बाल बच गए कार्यक्रम में देर से पहुंचे राजेंद्र शुक्ला,संदीप यादव और नानक रेलवानी वही आज के इस रेल रोकने कार्यक्रम में कई जन प्रतिनिधि निर्धारित समय से देर से पहुंचे जिसकी चर्चा होती रही आज के इस प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,घनश्याम वर्मा,अंबालिका साहू, धनवा राम कोसले,विमल अग्रवाल,जोगेंद्र सलूजा राजेंद्र वर्मा,प्रदीप सन्नाड,ब्रजेश शर्मा, आशीष खत्री, जीवन डहरिया,राजा ठाकुर,बाबा खान ,जाकिर कुरैशी,प्रीतम बांधे,हासिम खान,अश्वनी जैसवाल ,लालू सन्नाड्य,मोना बघेल सहित बड़ी संख्या में आमजन , कांग्रेसी उपस्थित थे।