मोदी सरकार रेलवे को बर्बाद करने की साजिश के खिलाफ जनआंदोलन- हितेंद्र ठाकुर……
मोदी सरकार द्वारा लगातार यात्री ट्रेनों को रद्द किये जाने और ट्रेनों की लेटलतीफी के विरोध में तथा यात्री ट्रेनों की सुविधाओं की बहाली की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार द्वारा जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर के नेतृत्व में भाटापारा रेलवे स्टेशन में आंदोलन प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन देकर विरोध किया। प्रदर्शनकारियों को स्थानीय पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन के बाहर ही लगाए गए बेरीकेट पर रोक कर गिरफ्तार कर लिया तथा निजी मुचलके पर मौके से ही सब को रिहा किया इस दौरान प्रदर्शनकारियों व पुलिस के बीच काफी झूमा झटकी भी हुई कुछ प्रदर्शनकारी बेरीकेट के ऊपर भी फांद गए थे।
जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि केंद्र का रेलवे को लेकर रवैय्या जन विरोधी है। मोदी सरकार यात्री रेल और रेल सुविधाओं को बंद करने का षड़यंत्र कर रही है देश भर में यात्री गाड़ियां बंद की जा रही है, यात्री गाड़िया अचानक रद्द कर दी जाती है, यात्री गाड़ियां घंटों नहीं दो-दो दिन लेट चल रही है। रेलवे को लेकर मोदी सरकार की कार्य प्रणाली से ऐसा प्रतीत हो रहा मोदी सरकार देश की सबसे विश्वसनीय यात्री सुविधा परिवहन के निजीकरण का षडयंत्र रच रही है।
मोदी सरकार ने देश की सबसे विश्वसनीय नागरिक परिवहन सुविधा मानी जानी वाली रेल सुविधा को मजाक बनाकर रख दिया है। पहले से आने जाने की तैयारी का ट्रेन की टिकट आरक्षित कराए जनता के साथ धोखा मोदी सरकार कर रही है। बीते 3 साल से अधिक हो चुका है जब ट्रेनों को अचानक स्थगित कर दिया जा रहा है। पूर्ववर्ती सरकारें रेलवे को नागरिकों की सुविधा के लिये चलाती थी मोदी सरकार कमाने के लिये जनता को लूटने के लिये इस्तेमाल कर रही। रेल्वे जनता को मिलने वाली सारी सुविधाएं बंद कर दिया। वृद्ध, विकलांग, छात्रों की सुविधाये हटा दिया। रेल्वे स्टेशन पर टिकिट बिक्री बंद कर टिकिटों के दाम बढ़ा दिया गया। मोदी सरकार इतनी क्रूर और अमानवीय और गैर जिम्मेदार हो चुकी है कि एक्सप्रेस ट्रेनों को गंतव्य स्थान पहुंचने के पहले बीच रास्ते में रद्द कर घोषणा कर दिया जाता है कि ट्रेन आगे नहीं जायेगी। आजादी के पहले से रेल आम आदमी की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण साधन है। मोदी सरकार ने इसको तबाह कर दिया है। मोदी सरकार के मनमानी पर भाजपा के सांसद मौन रहकर आम जनता के पीड़ा को बढ़ाने में लगे हुए है। भाजपा के 9 सांसदों के निष्क्रियता का नुकसान छत्तीसगढ़ की जनता को उठाना पड़ रहा है छत्तीसगढ़ की जनता के परेशानियों में कभी भी भाजपा के सांसद जनता के पक्ष में खड़े नहीं हुए। बीते कुछ महीनों से 2600 से अधिक जो ट्रेन बंद हुई थी, जिस के चलते प्रदेश के ट्रेन यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अचानक ट्रेन रद्द कर दी जाती है महीनों पहले यात्रा के लिए आरक्षित टिकटों को रद्द कर दिया जाता है और लगातार मोदी सरकार छत्तीसगढ़ में ट्रेनबंदी कर रही है। कांग्रेस जनता के हित में रेलवे को बर्बाद करने के भाजपा की मोदी सरकार के निर्णय के खिलाफ लगातार जन आंदोलन चलायेगी।
आज के कार्यक्रम में छाया विधायक सुनील माहेश्वरी, निगम सदस्य सतीष अग्रवाल, मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा, आलोक मिश्रा, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, अमर मंडावी, के .के. नायक, गंभीर ठाकुर, गोपी साहू रोहित साहू, प्रभाकर मिश्रा, राजा तिवारी, नीलू चंदन साहू, भुनेश्वर वर्मा, सुनील कुर्रे, राकेश वैष्णव मनीष चंदाकर, सुभाष राव, प्रेमलता बंजारे, लखन वर्मा, शेरखान शिवा साहू बल्लू चंद्राकर राम ध्रुव, हर्षू वर्मा अभिनव यदु, इंद्र साव, नगर पालिका उपाध्यक्ष त्रिलोक सलूजा, पूर्व जनपद अध्यक्ष अमित शर्मा, महिला अध्यक्ष प्रमिला साहू, लक्ष्मी पांडे, शतरूपा वर्मा, कुमारी जांगड़े, अरुण यादव, प्रमेन्द्र तिवारी, सीरीज जांगड़े, भूलू कुर्रे, विक्की ठाकुर, शीलेंद्र अहिरवार, राजेंद्र वर्मा, सुशील सबलानी शैली भाटिया, बसंत आदिल, नानू सोनी, संतोष अग्रवाल, रेवा पार्प्यानी, अजय ठाकुर, मनाराम वर्मा, गयाराम वर्मा,दीपक वर्मा, आबिद खान अल्ताफ हुसैन, विवेक यदु, सत्यजीत संडे पिंटू रजक, अशोक तिवारी, पवन यदु, गिरीश पार्प्यानी, मनीष पंजवानी, राजेश जगवानी, केदार मिश्रा, ईश्वर सेन सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता ने आजके आंदोलन में भाग लिया।