बलौदाबाजार – शराब पीकर पति करता था मारपीट, पत्नी ने तंग आकर कर ली आत्महत्या…..
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
सिमगा :-संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सिमगा के मर्ग क्र. 43/23 धारा 174 जाफौ के मृतिका तारणी साहू पति रिंझन साहू उम्र 28 साल साकिन तुलसी की मर्ग जांच पर मृतिका का पीएम रिपोर्ट एवं गवाहो का कथनो के आधार पर मर्ग सदर की संपूर्ण जांच पर यह पाया गया कि मृतिका तारणी साहू की शादी वर्ष 2013 में रिझन साहू से सामाजिक रीतिरिवाज से हुई थी। शादी के बाद मृतिका अपने ससुराल ग्राम तुलसी में अपने पति व बच्चों के साथ रह रही थी। दिनांक 07.08.2022 को मृतिका तारणी साहू को उसका पति रिझन साहू शराब पीकर लडाई झगडा मारपीट किया व आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित किया, जिसकी वजह से मृतिका अपने घर मे रखे मिटटी तेल को अपने शरीर में डालकर आग लगा ली, जिसकी ईलाज दौरान दिनांक 12.08.2022 को कालडा बर्न एण्ड प्लासिटक सर्जरी सेंटर पचपेडी नाका रायपुर हास्पीटल न्यू राजेन्द्र नगर में मृत्यु हो गयी। मर्ग सदर की संपूर्ण जांच पर मृतिका तारणी साहू की मृत्यु उसके पति रीझन साहू द्वारा शराब पीकर लडाई झगडा कर मारपीट कर आत्महत्या करने के लिए दुष्प्रेरित करने से होना पाया गया।
आरोपी रिझन साहू द्वारा प्रथम दृष्टिया धारा 306 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध क्र. 298/2023 धारा 306 भादवि कायम कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो देने पर उनके द्वारा आरोपी को पकड़कर तत्काल कानूनी कार्यवाही करने की आदेश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार-भाटापारा एंव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के निर्देशन पर थाना प्रभारी निरीक्षक मंजूलता राठौर के मार्ग दर्शन में सउनि विष्णु टण्डन हमराह प्रआर.958 समीर शुक्ला आर.547 बब्बू साहू, आर. बिरेन्द्र सिन्हा के द्वारा आरोपी के सकुनत पर जाकर घेराबंदी कर आरोपी रिझन साहू को पकड़कर सुरक्षापूर्वक उनके परिजन को अवगत कराकर थाना लाया गया, जहां आरोपी रिझन साहू से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया गया। आरोपी रिझन साहू पिता नरसिंह साहू उम्र 31 साल साकिन तुलसी थाना सिमगा के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से विधिवत दिनांक 14/09/2023 को गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।