थाना पचपेड़ी द्वारा अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही जारी
बिलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर–पुलिस अधीक्षकबिलासपुर संतोष सिंह के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिषेक महेश्वरी, अनुविभागीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय राजेश श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अवैध शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना पचपेड़ी द्वारा टीम बनाकर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली अभियान चलाकर रेड कार्रवाई किया गया । कृत कार्यवाही के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचपेड़ी के शिवराज पाटले के कब्जे से 100 देशी प्लेन शराब किमती 8000 रुपए को अधिक मात्रा में अवैध शराब परिवहन करते हुए मिला उक्त संबंध में व्यक्ति को शराब बिक्री करने एवम् रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने कहते हुए पर्याप्त समय दिया गया किंतु उक्त आरोपी द्वारा किसी भी प्रकार का अनुज्ञप्ति प्रस्तुत नहीं किया गया उक्त आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही कर आरोपी शिवराज पाटले को दिनांक 06.10.2023 को गिरफ्तार कर आज दिनाक 07.10.2023 को न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेजा गया।
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, आरक्षक सचिन तिवारी, प्रीतम मरावी विशेष योगदान रहा।