Uncategorized
जातिगत गली गलौच से आहत होकर ग्रामीण संख्या में पहुँचे अजाक थाना।
बिलासपुर से भवानी राय
मस्तूरी–1 अक्टूबर को मस्तूरी में मूर्ति विषर्जन किया जा रहा था।तभी सतनामी समाज के युवक किसी काम को लेकर मस्तूरी गए थे। इसी दौरान सतनामी समाज के लोगो को हटने के लिए कहते हुए गाली गलौच करने लगे।
दूसरे दिन 2 अक्टूबर को जब सतनामी समाज के वही युवक मस्तूरी साप्ताहिक बाजार कर लौट रहे थे तभी जाती सूचक अभद्रता से गाली गलौच कर मारने पीटने लगे। कार्यवाही की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोगो ने अजाक थाना पहुँच कर कार्यवाही करने की मांग की है। जहा पुलिस ने जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
Shikhar express news Youtube