बिलासपुर

निजात अभियान के तहत् सरकण्डा पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी। अवैध मादक पदार्थ गांजा बिकी करने वाले 2 आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में।

बिलासपुर से भवानी राय

बिलासपुर –पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु “निजात’ अभियान के तहत् कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब / गाजा बिक्री करने वालों की धरपकड़ हेतु मुखबीर तैनात किया गया है कि मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति चिल्हाटी से धान मंडी रोड होकर मोपका मेन रोड तरफ से मोटर सायकल में गाजा लेकर जा रहे हैं उक्त सूचना से श्रीमान् अति अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी.एस.पी. (सरकडा) पूजा कुमार को अवगत कराया जाकर उनके मार्ग दर्शन एवं थाना प्रभारी सरकण्डा निरी जय प्रकाश गुप्ता के दिशा निर्देश में टीम तैयार कर मोपका धान मंडी मेन रोड के पास मुखबीर के बताये हुलिये अनुसार रेड कार्यवाही कर होण्डा साइन मोटर सायकल क CG 22 V 6940 में सवार दो व्यक्तियों को पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम संजू सेन एवं भानू प्रताप विश्वकर्मा दोनो निवासी ग्राम लवन बलौदा बाजार का रहने वाले बताये जिनका विधिवत् तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ कुल 04 kg गाजा एवम घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल किमती 60000/- रू. बरामद हुआ, जिसे विधिवत् जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के अनुसार कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी जय प्रकाश गुप्ता, सउनि दिनेश तिवारी, प्र.आर. विनोद यादव, विवेक राय, संजीव जागडे, मिथलेश सोनी एवं अन्य का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!