![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231019-WA0228-780x470.jpg)
मोबाईल एवं कागज से सट्टा पट्टी खिलाने वाले 03 आरोपीगण गिरफतार आरोपीगण के कब्जे से 05 नग मोबाईल, सटटा पटटी, 103500 रूपये नगदी रकम
भाटापारा से मो.शमीम खान
भाटापारा–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा अवैध कार्य में सलिप्त लोगो पर त्वारित कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये गये है जिसके पालन मे अति0पुलिस अधीक्षक हरीश यादव एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा आशीष अरोरा भाटापारा के मार्ग दर्शन मे थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस टीम एवं सायबर सेल प्रभारी परिवेश तिवारी के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण के अपराध क्रमांक 538/2023 धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छग जुआ प्रतिषेध अधि. की धारा 06 के आरोपीगण को गिरफतार किया गया ।
नाम आरोपीयान :- 01 राकेश केशरवानी पिता नारायण केशरवानी उम्र 42 साल साकिन मातादेवालय वार्ड भाटापारा
02. रोशन साहू पिता केश्व साहू उम्र 41 साल साकिन 41 साल साकिन मिरगी
03. देवलाल सोनी पिता गोकुल सोनी उम्र 56 साल साकिन अर्जुनी
मामले का विवरण इस प्रकार है कि 18.10.2023 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम अर्जुनी मे देवलाल सोनी के पान ठेला के सामने कुछ लोग बैठकर मोबाईल एवं कागज मे अंको से नंबर लिखकर पैसा का दाव लगाकर हार जीत का सट्टा खिला रहे है कि सूचना मिलने पर हमराह स्टाप व सायबर प्रभारी एवं गवाहों के साथ मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर तस्दीक़ किया गया जहां हमराह स्टाफ एवं गवाहो के घेराबंदी कर देवलाल सोनी को पकड़ा गया
देवदास सोनी से पूछताछ करने पर अपने पान ठेला में मोबाइल कॉल के माध्यम से कल्याण बुक एवम् राजधानी बुक का सट्टा खिलाना स्वीकार किया एवं बताया कि रोशन साहू ग्राम मिर्गी के लिए 5% कमीशन पर सट्टा पट्टी लिखना व सट्टा पट्टी का हिसाब एवं पैसा रोशन साहू ग्राम मिर्गी को देना बताया।
जिसके आधार पर रोशन साहू ग्राम मिर्गी को उसके सकूनत से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने एवं उसके पास रखे मोबाइल की जांच करने पर सट्टा पट्टी एवं व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सट्टा खेलाना पाया गया।
रोशन साहू से पूछताछ पर 10% कमीशन पर राकु उर्फ राकेश केसरवानी के लिए कल्याण बुक एवम् राजधानी बुक का सट्टे का काम करना स्वीकार किया, सट्टे का हिसाब व्हाट्सएप ग्रुप में जिसमें राकेश केसरवानी एडमिन है, मैं भेजना बताया तथा सट्टे का पैसा राकेश केसरवानी को फोन के माध्यम से तथा नगद देना बताया।
उक्त आधार पर राकु उर्फ राकेश केसरवानी भाटापारा के सकुनत पर दबिश देकर राकेश केशरवानी को पकड़कर पूछताछ करने पर राकेश केसरवानी मोबाइल कॉल एवं व्हाट्सएप में सट्टा खिलाना स्वीकार किया जिसके कब्जे से प्राप्त मोबाइल में व्हाट्सएप में विभिन्न प्रकार के ग्रुप में जिसमें वह एडमिन है से सट्टा खिलाना पाया गया एवम् उसके पास से सट्टा पट्टी भी मिला जिसे मुताबिक़ जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। राकेश केशरवानी की तलाशी लेने पर उसके पाकेट से सट्टा से वसूल की गई रक़म नगद 100000 (एक लाख) रूपये, देवलाल सोनी से 1500 रूपये, एवं रोशन साहू के पास से 2000 रूपये जुमला 103500 (एक लाख तीन हजार पांच सौ रूपये) एवं 04 एन्ड्रायड टच स्क्रीन तथा 01 कीपेड मोबाईल तथा अंको का लिखा हुआ सट्टा पट् तीन प्रति एवं 03 नग डांट पेन के मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहो के समक्ष जप्त किया गया l आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं धारा 6 छग जुआ प्रतिषेध अधि.2022 का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय से न्यायिक रिमांड प्राप्त किया गया है ।
थाना भाटापारा ग्रामीण में अवैध जुआ-सटटा, शराब पर लगातार कार्यवाही की जा रही है