Uncategorized

बलौदाबाजार-भाटापारा जिलेे के तीनों विधानसभा हेतु आज से नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही शुरू पहले दिन आज कुल 12 नाम निर्देशन पत्र लिए गए

भाटापारा से मो.शमीम खान

बलौदाबाजार,–बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आज जिले के तीनों विधानसभा हेतु नाम निर्देशन पत्र की कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी चंदन कुमार के देखरेख में शुरू हो गई है। नाम निर्देशन पत्र के प्रथम दिन आज संयुक्त जिला कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र हेतु बनाए गए कक्ष में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-44 कसडोल हेतु कुल 5 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम सरवानी से जगजीवन सतनामी,ग्राम खपरीडीह खुर्द (तिल्दा) मनहरण सतनामी, बलौदाबाजार नगर से प्रमोद शर्मा,ग्राम बरेली गोपकुमार पटेल एवं ग्राम कंजी से लेख राम साहू शामिल है। इसी तरह आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-45 बलौदा बाजार हेतु कुल 3 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें ग्राम चांपा से डेमन लाल वर्मा, बलौदाबाजार नगर से प्रमोद शर्मा एवं ग्राम तिल्दा से गाैकरण निषाद शामिल है। इसी तरह आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-46 भाटापारा हेतु कुल 4 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। जिसमें हथनीपारा से नारायण साहू, ग्राम कामता से जितेंद्र कुमार, ग्राम खैरी से पंचराम एवं भाटापारा नगर से इंद्र साव शामिल है। इस तरह तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए आज 12 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। साथ ही आज दिनांक को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की संख्या निरंक है।
गौरतलब है कि चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने और जमा करने की तिथि 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक (अवकाश के दिनों को छोड़कर) सबेरे 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक निर्धारित है। कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन की संवीक्षा 31 अक्टूबर,अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 2 नवंबर, मतदान की तिथि 17 नवंबर और मतगणना की तिथि 3 दिसंबर निर्धारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!