थाना लवन से 2 सटोरियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी सटोरिए से कुल 2910/- नगदी एवं सट्टा पट्टी, डाट पेन जप्त किया गया
भाटापारा से मो.शमीम खान
लवन–वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा द्वारा जिला में शराब जुआ, सट्टा के अवैध कारोबार में सलिप्त आपराधिक आचरण वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया है जिसके परिपालन में अति0पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी केसर पराग के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 20/10/23 को ग्राम जुड़ा में आरोपी छोटू उर्फ राजेंद्र बंजारे एवं भुवनेश्वर प्रसाद बघेल द्वारा अपने घर पास अंकों के माध्यम से सट्टा नामक जुआ खिलाने के मुखबीर सूचना पर सायबर सेल टीम के साथ दबिश दिया गया एवं रेड कार्यवाही कर पहले मामले के आरोपी छोटू उर्फ राजेंद्र बंजारे के कब्जे से नगदी 1220/-, सट्टा पट्टी, डाट पेन एवं दूसरे मामले के आरोपी भुवनेश्वर प्रसाद बघेल से नगदी 1690 रुपए एवं सट्टा पट्टी, एक डॉट पेन बरामद कर जप्त किया गया एवं धारा 4क जुआ एक्ट, धारा 6 छ. ग. जुआ प्रति.अधि. 2022 के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आज दिनांक 21/10/23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ।
नाम आरोपी-
अपराध क्र. 309,310/23 धारा 4क जुआ एक्ट, छ. ग जुआ प्रति. अधि. 2022
01. छोटू उर्फ राजेंद्र बंजारे पिता विशंभर लाल उम्र 25 वर्ष निवासी जुड़ा थाना लवन
02. भुवनेश्वर प्रसाद बघेल पिता नोहर लाल बघेल उम्र 29 वर्ष ग्राम जुड़ा थाना लवन
उक्त कार्यवाही में प्र.आर. भारत भूषण पठारी एवं सायबर सेल टीम का विशेष योगदान रहा.