Uncategorized

अवैध शराब बेचने वाले पर थाना सिटी कोतवाली की कार्यवाही लगातार जारी

भाटापारा से मो. शमीम खान

बलौदाबाजार–मामला इस प्रकार है कि दिनांक 19/10/2023 को मुखबीर की सूचना मिलने पर आरोपी गैंदलाल भास्कर पिता किसन लाल भास्कर उम्र 21 वर्ष ग्राम कुकदा थाना भाटापारा ग्रामीण अवैध शराब मात्रा में बिक्रह हेतु परिवहन करने की सूचना पर घेराबंदी कर पकडे एवं आरोपी से 46 नग प्लेन शराब कुल 8.28 बल्क लीटर किमती 3680 रू. एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा साईन क्र. CG04 FD 1389 किमती 15000 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर आब. एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है

उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मेघनाथ बंजारे प्र. आर. 143 अंजोर मांझी, आर, 134 देव निराला, 279 मोहन मेश्राम, 839 यशवंत यादव 634 मेघनाथ साहु का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!