भाटापारा

कुराश सीनियर नेशनल भाटापारा मे आए देशभर के खिलाड़ी कुराश सीनियर नेशनल मे पहले दिन हरियाणा व दिल्ली का दबदबा

भाटापारा से मो. शमीम खान

भाटापारा–कुरस एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव विवेक राज सिंह ठाकुर ने बताया कि 20 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक चलने वाले 12वीं सीनियर नेशनल क्रॉस प्रतियोगिता एवं वर्ल्ड चैंपियनशिप का सलेक्शन भाटापारा में आयोजित हो रही है जिसमें 21 अक्टूबर को देशभर से आए लगभग 200 खिलाड़ी एवं 50 ऑफिशल के दल ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में भारतीय कुरस के जनक पूर्व केंद्रीय मंत्री कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर मुख्य रूप से उपस्थित रहे साथ ही जिला पंचायत उपाध्यक्ष सरिता सत्यनारायण ठाकुर समाजसेवी एवं डॉ विकास आडील आशीर्वाद ब्लड बैंक के निखिल पटेल रविंद्र शर्मा संतोष पाण्डेय रामशरण सिंह साथ मे भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र मल्होत्रा महासचिव लाल सिंह कोषाध्यक्ष अंकुश विट्ठल नागर तकनीकी संचालक चंद्रपाल सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहे पहले दिन के खेल में हरियाणा और दिल्ली राज्य के खिलाड़ियों का विशेष रूप से दबदबा रहा जहां उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के साथ एशियन गेम में सम्मिलित पांच खिलाड़ियों का स्वागत हुआ जिसमें पिंकी बल्हारा जो कि एशियाई गेम्स में रजत पदक प्राप्त खिलाड़ी है वह भी भाटापारा में आयोजित इस सिलेक्शन ट्रायल और सीनियर नेशनल में भाग लेने पहुंची इस सत्र एशियन गेम्स में गई सूचिका तरियाल हर्ष चौहान आदित्य धापऔरकार खेलने के लिए मुख्य रूप से आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!