अंबालिका ने छोड़ी कांग्रेस : सियाराम की बढ़ी मुश्किलें
बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर खान
आज बिल्हा विधान सभा के प्रमुख दावेदारों में से एक मुंगेली जिला पंचायत सदस्य और छत्तीसगढ़ श्रम बोर्ड की सदस्य अंबालिका साहू ने टिकट वितरण से नाराज़ होकर अपना इस्तीफा दे दिया है। अबालिका साहू जिला पंचायत की सदस्य है साहू समाज में अच्छा खासा प्रभाव रखती है इस नजरिए से अब बिल्हा विधान सभा क्षेत्र के कांग्रेस के उम्मीदवार के लिए मुश्किल पैदा हो गई है अंबालिका साहू ने सीधे तौर पर यह आरोप लगाया है की जिसकी वजह से कांग्रेस बिल्हा विधान सभा चुनाव हारी उसे ही आज प्रत्याशी बना दिया गया ।
मुझे कांग्रेस के बड़े नेताओं ने धोखे में रखा और आगे काम करते रहने की बात कही समय आने पर आपको इसका लाभ होगा मगर आज जब टिकट वितरण की बारी आई तो ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी घोषित किया गया जो बिल्हा विधान सभा क्षेत्र का पिछला चुनाव जोगी कांग्रेस से लड़ा था जिसके कारण बिल्हा विधान सभा की सीट कांग्रेस हार गई आज भी जोगी कांग्रेस से आए लोग ही उनके साथ घूम रहे है और वही लोग चुनाव संचालक है ऐसे में हम उसके लिए वोट मांगने नहीं जा सकते और बिल्हा सीट कांग्रेस हार जायेगी अंबालिका साहू ने अपने समर्थक जिन्होंने अब तक उनका साथ दिया जिला पंचायत सदस्य बनाया उनका सपना था विधायक बनने से खुशी होती वह सपना पूरा नहीं कर पाने के लिए माफी मागते हुए अपना आसू रोक नही पाई।