कांग्रेस प्रत्यासी दिलीप लहरिया के नेतृत्व में बसपा पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता हुए कांग्रेस में शामिल
मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत रिसदा कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया ने जनसंपर्क कर सभा को संबोधित किया। इसी बीच बसपा पार्टी के कद्दावर नेता, बिलासपुर जोन प्रभारी छबिसेन बंजारे* ने अपने सैकड़ो बसपा कार्यकर्ताओ के साथ कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। सभी को दिलीप लहरिया और नागेंद्र राय के नेतृत्व में गमछा देकर सम्मान पूर्वक प्रवेश कराया। रिसदा के जनसभा में बसपा छोड़ कांग्रेस में शमिल होने वाले कार्यकर्ताओ ने बताया की बहुजन समाजवादी पार्टी में अब फूट पड़ गई है। पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता छबि सेन बंजारे विगत 15 वर्षों से बसपा पार्टी में समर्पित थे। साथ ही उनके कई सहयोगी कार्यकर्ताओ भी बसपा छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए। छबि सेन बंजारे सहित सैंकड़ों लोगों ने अब कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। इसे देखते हुए और कई लोग शामिल हो सकते। उद्देश्य से भटक गई हैं बसपा
हम बहुजन समाज वादी पार्टी में 15 वर्ष से जुड़े थे। हम पार्टी के जनहित वाले उद्देश्यों की वजह से शामिल हुए थे। लेकिन आज की स्थिति में बसपा अपने मूल उद्देश्य से भटक गई है। जिसके कारण हमें पार्टी को छोड़ना पड़ा है आज बसपा का मूल उद्देश्य को कांग्रेस पार्टी पूरा करने में ताकत दिखा रही है। जिसके बाद लोगो का कांग्रेस पार्टी के प्रति लगाव हो रहा हैं। छवि सेन बंजारे, हरि परिहार, संतोष बंजारे, रामेश्वर चौहान, धर्मेंद्र निषाद, सुरेश कुर्रे, मनोज कुमार, धनु कुमार, अनूप कुमार, तुकाराम यादव, सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड़ कांग्रेस प्रवेश किया। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी गिरधारी यादव, ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र राय, राजकुमार अंचल, शंकर यादव, संतोष दूबे, मनोहर कुर्रे, कमल डहरिया, मेघनाथ खांडेकर, दामोदर कांत, राहुल राय, देवेंद्र कृष्णन, लखन टंडन, उमेश कश्यप, कलावती लहरे विकास मधुकर साहिल मधुकर सहित भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।