बिलासपुर

विधानसभा निर्वाचन-2023 नामांकन के अंतिम दिन कुल 81 उम्मीदवारों ने 155 नामांकन फॉर्म दाखिल किया

बिलासपुर से भवानी राय

बिलासपुर–विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल के आखिरी दिन कुल 81 उम्मीदवारों ने 155 नामांकन फॉर्म दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालों मे बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से रंजीत बंजारे, पवन राज मसीह, कलेसर बारमते, राजपाल टंडन, विकास कुमार चतुर्वेदी, सुश्री नेहा भारती, श्यामलाल बर्मन, देवप्रसाद, सुश्री आराधना मिश्रा, निर्मल कुमार दिवाकर, संतोष कुमार साहू, सादिका बेगम खान, परमानंद महंत, सागर निषाद, सुरेन्द्र कुमार मनु, उदय शंकर भार्गव, सूरज कुमार अनंत, राजेश कुमार शर्मा, सूरज मिरी डहरिया कुल 19 उम्मीदवारों ने 39 नामांकन फॉर्म दाखिल किए। कोटा विधानसभा क्षेत्र से श्री नेतराम साहू, मुकेश कुमार कौशिक, चेतन मानिकपुरी, मनोज कुमार बिरको, लक्ष्मी नारायण पोर्ते, श्री जावेदखान खान, ललिता बाई पैंकरा, डॉ. रेणु जोगी, राजिम साहू, मनोज कुमार खाण्डे, भुनेश्वर मार्काे, प्यारेलाल रात्रे, रमेश यादव कुल 13 उम्मीदवारों ने 22 नामांकन फॉर्म जमा किए। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र से जेठू साहू, हीरालाल, गौतम प्रसाद साहू, विकास कुमार धीवर, लवकुश कुमार साहू, खोरबहरा राम साहू, संतोष कुमार साहू, हरीश कुमार कुर्रे, अश्वनी कुमार दुबे, राकेश यादव, अरविंद पाण्डेय, विश्म्भर गुलहरे, श्री मुकेश कुमार चंद्राकर, आनंद राम साहू, लक्ष्मण पाठक, धनेन्द्र चंद्रवंशी, राजकुमार सतनामी, परसराम यादव, हीराबाई यादव कुल 19 उम्मीदवारों ने 34 नामांकन फॉर्म जमा किए। इसी प्रकार मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र से सुश्री चांदनी भारद्वाज, अभिषेक सोनी, बॉबी पात्रे, गणेश राम मेहरा, लक्ष्मी टंडन, शब्दसांची पाटले एवं सुखमणी डहरिया कुल 7 उम्मीदवारों ने 19 नामांकन फॉर्म जमा किए। तखतपुर विधानसभा क्षेत्र से संजीव खाण्डे, मोहम्मद इरफान खान, संतोष कौशल, जयचंद कश्यप, दिनेश कुमार कौशिक, रामेश्वर साहू, सुरेश कुमार दिवाकर, दिनेश प्रताप खुसरो, दिलीप अग्रवाल कुल 9 उम्मीदवारों ने 17 नामांकन फॉर्म जमा किए। बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से पूरनलाल छबरिया, बरनलाल करियारे, चंद्रशेखर पाण्डेय, विजय आहूजा, जीवन लाल पटेल, अमर कुमार रूपानी, महेन्द्र प्रताप सिंह राणा, रश्मि साहू, निलेश विश्वास, वेदमनी सिंह, अजय पनिकर, नरेन्द्र रात्रे, विद्याशंकर भारद्वाज, बहोरन लाल यादव कुल 14 उम्मीदवारों ने 24 नामांकन फॉर्म जमा किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!