प्रेक्षकों ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम का लिया जायजा, तैयारियों पर जताया संतोष
बिलासपुर से भवानी राय
बिलासपुर–चुनाव आयोग के नियुक्त प्रेक्षकों ने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रस्तावित मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम की प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया है। सामान्य प्रेक्षक कुमार प्रशांत एवं उदयन मिश्रा एवं पुलिस प्रेक्षक सतीश कुमार गजभीए ने संयुक्त रूप से शाम में स्थल निरीक्षण किया। कलेक्टर अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह भी साथ थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग की चेक लिस्ट के अनुरूप तैयारियो का अवलोकन किया। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयार किये जा रहे स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का सघन निरीक्षण किया। मतगणना स्थल भूतल पर एवं स्ट्रांग रूम प्रथम मंजिल पर बनाये गये हैं। पुलिस प्रेक्षक श्री गजभिए ने सुरक्षा के मद्देनजर कुछ दिशा-निर्देश दिए। वाहनों के लिए प्रस्तावित पार्किंग स्थल के समतलीकरण एवं प्रकाश व्यवस्था करने को कहा है। जिला कार्यालय में रखे इव्हीएम सेकण्ड रैण्डमाईजेशन के बाद 4-5 तारीख से स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण भी इसी स्थल से 16 नवम्बर को किये जाएंगे। इसके लिए बैरिकेडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने इव्हीएम की सुरक्षा एवं पुलिस जवानों के ठहरने की व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवकुमार बनर्जी भी उपस्थित थे।