अवैध गांजा बिक्री के लिए ग्राहक तलाश रहा आरोपी पर थाना भाटापारा शहर पुलिस कसा शिकंजा
भाटापारा से मो.शमीम खान
भाटापारा–मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.10.2023 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला माल धक्का लाईन भाटापारा के पास एक व्यक्ति एक बैंगनी रंग के बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ एवं गवाहन घेराबंदी कर रेड कार्यवाही कर मुखबीर के बताएं अनुसार माल धक्का लाईन भाटापारा पहुंचकर सिद्ध बाबा रेल्वे गेट तरफ से हाथ में बैंगनी रंग का बैग रखे पैदल आ रहे व्यक्ति को घेराबंदी कर हमराह स्टाफ द्वारा पकडकर पुछताछ किया जो अपना नाम *दिनेश बंसल पिता छोटेलाल बंसल उम्र 19 साल निवासी पथरिया वार्ड नं. 06 थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग.* का रहने वाला बताया हाथ में रखे बैंगनी रंग के बैग को चेक करने पर बैग के अअंदर मादक पदार्थ गांजा जैसा 02 पैकेट मिला जिसमें भूरे रंग के प्लास्टिक टेप से बंधा हुआ मिला मौके पर तलाशी लिया गया जिसमे कुल 4.600 किलो ग्राम मादक पदार्थ (गांजा) कीमती 45000/रू को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया आरोपी का कृत्य अपराध धारा 20 (B) नारकोटिक एक्ट का घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में गया । *उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में सउनि सुरेन्द्र सिंह प्रधान आरक्षक दिलीप टोप्पो, आरक्षक विजय शंकर ठाकुर, सत्यम यादव, उमेश वर्मा, सीताराम ध्रुव का विशेष योगदान रहा थाना भाटापारा शहर में अवैध जुआ-सटटा, शराब, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।*
*आरोपी का नाम*
01. *दिनेश बंसल पिता छोटेलाल बंसल उम्र 19 साल निवासी पथरिया वार्ड नं. 06 थाना पथरिया जिला मुंगेली छ.ग*