![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231031-WA0433-780x470.jpg)
भाजपा प्रत्याशी धरम लाल कौशिक को मिल रहा व्यापक जन समर्थन…..
बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर खान
बुजुर्गो का आशीर्वाद ही मेरी असली पूंजी – धरम लाल
बिल्हा विधान सभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार प्रसार जोरों से चल रही है प्रत्याशी अपना पसीना बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं इन सब में आगे धरम लाल कौशिक चल रहे है क्या दिन ,क्या रात सब एक कर रहे हैं धरम लाल कौशिक दिग्गज नेताओं में से एक है इन्हे चुनाव के सारे पैंतरे बहुत ही अच्छे से पता है जिस गांव में जा रहे है वहां लोग आत्मीयता से मिल रहे है बिल्हा क्षेत्र के एक एक गांव के वाकिफ है वहां के लोगो को नाम से जानते है और उनकी समस्या से रूबरू हो रहे है जिस गांव में भी ये जा रहे है भारी जन समर्थन मिल रहा है बड़े बुजुर्गो का चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है जनता से मिल रहे व्यापक जन समर्थन से भाजपा की जीत सुनिश्चित होने की बात कह रहे है । गांव गांव में सभा को संबोधित करते हुए धरम लाल कौशिक केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को बता रहे है और आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनने का दावा भी कर रहे है जिस गांव में धरम लाल कौशिक चुनाव प्रचार में पहुंच रहे है वहां बड़ी संख्या में महिलाएं,एवम् पार्टी कार्यकर्ता शामिल हो रहे है ।