
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर हीरो अमलेश नागेश।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू। रायपुर//जांजगीर चांपा
रायपुर_छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक से एक कलाकार बनते जा रहे हैं जिस्म की छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सुपर हीरो अमलेश नागेश है जो की कॉमेडी एक्शन ड्रामेबाज फिल्मों का रोल अदा करते हैं।
अमलेश नागेश का जन्म 1993 को गरियाबंद रायपुर में हुआ था इनकी भाषा है हिंदी इंग्लिश छत्तीसगढ़ी हिंदी योग्यता है स्नातक कर चुके हैं।
कमलेश नागेश एक प्रसिद्ध यूट्यूब है यूट्यूब पर होने के साथ-साथ कॉमेडी एक्शन ड्रामेबाज फिल्मों में काम करने का इनका महत्वपूर्ण शौक रहता है इन्होंने कही फिल्मों में काम किया है बेनाम बादशाह में काम किया है बा फर्स्ट ईयर में काम किया है बीए सेकंड ईयर में भी काम किया है मगर यह साइड हीरो का काम किया था मगर जब सतीश जैन ने एवं छोटेलाल साहू द्वारा निर्मित ले शुरू हो गए माया की कहानी फिल्मों में लीड रोल का काम किया है उसके बाद में मोहित साहू द्वारा निर्मित डायरेक्टेड फिल्म में लीड रोल का काम किया है वह फिल्म है गुइया इस फिल्म में कॉमेडी एक्शन ड्रामा एवं रोमांटिक गणों से सजी इस फिल्मों में इन्होंने काम किया है अमलेश नागेश ने।
एन माही फिल्म प्रोडक्शन द्वारा निर्मित गुइया मनीष मानिकपुरी द्वारा निर्देशित अमलेश नागेश की किरदार वाली फिल्म को देखने के लिए दुर्ग भिलाई सहित प्रदेश के सभी सिनेमा घरों में भारी दर्शन उमड़ रहे हैं क्योंकि कॉमेडी स्टार को देखने के लिए दर्शन आतुर रहते हैं।
दर्शकों का इस फिल्म के प्रति रुझान सबसे ज्यादा है और दर्शकों का कहना यह है कि अमलेश नागेश को कॉमेडी किंग कहा जाता है मगर कॉमेडी किंग नहीं है एक्शन ड्रामेबाज श्रीमांकन करने वाले अमलेश नागेश को सुपर हीरो का दर्जा दिया जाता है।
साथ ही साथ मनीष मानिकपुरी एवं मोहित कुमार साहू की संयुक्त उपक्रम में बनी इस फिल्म को खूब तारीफ किया जा रहा है क्योंकि इतने अच्छे सुपरस्टार अमलेश नागेश जो कॉमेडी का तड़का लगता है वह कैसे आने की एक्शन किंग होकर फिल्मों को सुपर डुपर हिट करने में लगा है।
अमलेश नागेश की इस फिल्म में लीड रोल में है हेमा शुक्ला पुष्पेंद्र सिंह क्रांति दीक्षित दिव्या नागदेव आर मास्टर नितेश कॉमेडियन सहित सभी कलाकार हैं जो की सुपर डुपर हिट कर रहे हैं।
फिल्म की पूरी यूनिट छत्तीसगढ़ के समस्त सिनेमाघर में अपनी फिल्मों की प्रमोशन के लिए जा रहे हैं दर्शकों से मुलाकात कर रहे हैं और यह फिल्म इतनी हाउसफुल चल रही है की सीट मिल पाना मुश्किल है खड़े-खड़े इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक तरसते हैं।
अमलेश नागेश।
मैं छत्तीसगढ़ी फिल्मों का कॉमेडियन हूं यूट्यूब बर हूं जिसके चलते छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के डायरेक्टर प्रोड्यूसर मुझको फिल्मों में काम करने का जो अवसर मुझको प्रदान करते हैं उसे अच्छी तरह से करता हूं और मेरी हर फिल्में कॉमेडी एक्शन रोमांटिक एवं पारिवारिक फिल्म होती है जो सिनेमा घरों में लगती है और दर्शक को भा जाती है।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि अमलेश नागेश की पूरी फिल्में जितनी भी फिल्में निकली है टॉकीज में प्रदर्शित हुई है वह खूब अच्छी चलती है और सुपर डुपर हिट होकर रहती है इसी कड़ी के अंतर्गत 2023 में ले शुरू हो गए माया की कहानी एवं गुंइया फिल्म इस वर्ष की दो प्रमुख फिल्में हैं जो कि दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।