मस्तुरी
मस्तुरी क्षेत्र से पलायन कर रहे है लोग …..
विलासपुर से भवानी राय
विलासपुर –मस्तूरी में अब पलायन शुरू हो गया है। मस्तूरी क्षेत्र से लोग बारिश के बाद रोजगार के लिए दूसरे राज्य पलायन करते है।कोरोना कला के आंकड़े कहते है मस्तूरी से लगभग 70 हजार लोग हर वर्ष पलायन करते है। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का दूसरे चरण 17 नवम्बर से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन की टीम लोगो को सत प्रतिशत वोटिंग करने के लिए चौपाल लगा कर समझाईस दे कर जागरूक कर रहे है। पौने तीन लाख वोटरों में 70 हजार वोटर पलायन कर जाते है। एक बड़ा सवाल उठता है कि ऐसे में कैसे सत प्रतिशत वोटिंग हो सकती है। पलायन कर रहे लोगो की माने तो चुनाव के आते तक सभी लोग पलायन कर जाएंगे।
Shikhar express news Youtube