नगर पंचायत बिल्हा में सूचना के अधिकार अधिनियम की उड़ाई जा रही धज्जियां…..
बिलासपुर/बिल्हा से मो जाकीर खान
101दिन से भी अधिक दिन लग गया सूचना मिलने में
नगर पंचायत बिल्हा में क्या काम हो रहा है या नहीं हो रहा है इसका अंदाजा आप सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत् जानकारी से पता लगा सकते है एक छोटी सी जानकारी जिसे आवेदक तक पहुंचने में मात्र 101दिन ही लगे जबकि यह जानकारी नियम के तहत् 30 दिनों में देना होता है वहा पदस्थ कर्मचारी कभी डाक से तो कभी स्वयं आकर ले जाने की बात कहकर आवेदक को बार बार चक्कर लगवाया गया और फिर अंत में आवेदक 101दिन हो गए आकर अपनी जानकारी ले गए क्या ऐसा काम इस ऑफिस में हो रहा है इसकी जानकारी कार्यालय प्रमुख को नही है या ये सब इनकी जानकारी में है।इतनी महत्वपूर्ण सूचना के अधिकार अधिनियम की जानकारी देने में ऐसा कर रहे है तो न जाने इस कार्यालय में अन्य काम कितनी जल्दी होती होगी और हितग्राही को कितना जल्दी लाभ यहां से होता होगा ये तो समझ से परे है।