![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231109-WA0145-576x470.jpg)
बिलासपुर
बिलासपुर चकाभाठा की कार्यवाही चेकिंग दौरान 6 लाख 50000 हजार रुपये नगदी बरामद
मस्तुरी से भवानी राय
बिलासपुर –आगामी विधानसभा चुनाव को मददेनजर रखते हुये चुनाव आयोग द्वारा चकरभाठा एयपोर्ट के पास तिराहा मे एस.एस.टी. टीम गठित किया गया है एस.एस.टी. टीम द्वारा लगातार वाहनो का चेकिंग किया जा रहा है कि आज दिनांक 09.11.2023 को चेकिंग दौरान एक मोटर सायकल मे सवार 02 व्यक्तियो को रोककर चेक करने पर 6 लाख 50000 हजार रुपये नगदी बरामद हुआ है एस.एस.टी टीम द्वारा थाना चकरभाठा को कार्यवाही के लिये सुपुर्द किया गया है बाद जांच अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
Shikhar express news Youtube