जनता कांग्रेस जे की महिला प्रत्याशी बिल्हा की बेटी नेहा भारती पहुंच रही है लोगो के बीच पैर छूकर मांग रही है आशीर्वाद लोगो का मिल रहा भरपूर सहयोग
बिल्हा से मो.जाकिर
बिल्हा विधानसभा–बिल्हा की बेटी योग्य,मिलनसार,जोगी कांग्रेस की प्रत्याशी बेटी नेहा भारती गांव गांव घर घर द्वार द्वार पहुंच रही हैं जिस गांव में जा रही है बड़ी ही आत्मीयता से लोग मिल रहे है और अपना मत देने का वादा भी कर रहें है। नेहा भारती का मतदाताओं का पैर छूकर आशीर्वाद मांगा और युवाओं का साथ होना निश्चित ही आत्म विश्वास बढा रहा है नेहा भारती के जोगी कांग्रेस से चुनाव लड़ने से सत्तारूढ़ कांग्रेस, विपक्षी भाजपा के सामने चुनौती बड़ी है
क्योंकि नेहा के पास महिलाएं,यूथ की टीम है जो युवा नेतृत्व चाहती है नेहा भारती ने राजनीति बहुत करीब से देखा दादा गांव के सरपंच,पिता गांव के सरपंच,माता लगातार दो कार्यकाल से सरपंच है ऐसे में राजनीति तो करनी आती ही है बिल्हा में पली बढ़ी नेहा भारती का आम जनों से मिलना जुलना बहुत ही सरल एवम् सहज है नेहा भारती ने शिखर न्यूज को बताया की मुझे गांव गांव में अच्छा समर्थन मिल रहा खासकर पढ़े लिखे युवा,महिलाओं , किसानों, क्षेत्र के बुजुर्गो का आशिर्वाद प्राप्त हो रहा हैं और मैं इन्हीं आशिर्वादो से चुनाव जीत रही हूं मेरा मुकाबला भाजपा से है कांग्रेस तीसरे स्थान पर रहेगी मुझे क्षेत्र की जनता का अपार जन समर्थन मिल रहा है।