मस्तुरी विधानसभा में दिख रहा कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिलीप लहरिया का माहोल दर्जनों गांव में किए जनसंपर्क लोगो का मिल रहा समर्थन…….
मस्तुरी – मस्तुरी विधानसभा के मल्हार जोन के बिनौरी पचपेडी सुकूलकारी,लोढाबोर,जलसो,सुलौनी, भरारी भुरकुंडा,विद्याडीह टांगर में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी दिलीप लहरिया ने किया धुआधार जनसंपर्क आपको बता दे की लहरिया के ननसंपर्क में हजारों के संख्या में लोग बाइक,और कार,में रैली निकाल कर कांग्रेस पार्टी को जीतने के लिए लोग दे रहे है। समर्थन किसानों ,महिला समूहों का कर्ज माफ,महिलाओं को गृह लक्ष्मी योजना 150 हजार योजना के अंतर्गत देगे इन सब को देखते हुए लोग कांग्रेस के पक्ष में समर्थन कर रहे है।
दिलीप लहरिया घर घर जाकर लोगो से आशीर्वाद मांग रहे है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने के.जी. से पी.जी.तक शिक्षा फ्री .500 रुपए गैस सैलेंडर देने का जो वादा किया है। उसे लोगो को बता रहे है। इससे लोगो का भरपूर सहयोग मिल रहा है भारी संख्या में लोग दिलीप लहरिया के पक्ष में समर्थन कर रहे है। मस्तुरी विधानसभा में कांग्रेस पार्टी दिलीप लहरिया का माहोल दिख रहा है।