Uncategorized
JCCJ के प्रत्याशी मनीषा गोंड ने स्टांप में शपथ पत्रों में लिखकर दी जनता को चैलेंज, कहा,जीत हासिल के बाद भी काम नहीं करूंगी तो जनता कर सकेंगे मेरे खिलाफ FIR!
जिला ब्यूरो राजू यादव रायगढ़
रायगढ़ लैलूंगा विधायक प्रत्याशी JCCJ मनीषा गोंड का लैलूंगा ने एक बड़ी दांव जनता के बीच रखी है। स्टाम्प पेपर में लिखकर जनता को दिया, चैलेंज। स्टांप में लिखकर शपथ पत्र में कहा,अगर चुनाव में जीत हासिल करती हुं तो, यदि बाद में जनता के लिए काम नहीं करूंगी ,तो कोट में लैलूंगा कि एक एक जनता मेरे खिलाफ FIR कर सकतें है ये मेरा आप लोगो के लिए विश्वास पत्र मैं आप लोगो के लिए निरंतर कार्य करूंगी जीत के बाद आप सभी के हित सुख दुःख में सदैव आपके पास रहूंगी कांग्रेस और बीजेपी ने जनता को सिर्फ ठगने ही काम किया मैं आपके बीच रहकर काम करूंगी ये मेरा आप सभी से वादा है ,जीत के आने के बाद काम करूंगी और इस क्षेत्र के विकास के लिए , हर संभव प्रयास कर,मुलभूत सुविधा जैसे,सड़क के लिए , पानी, बिजली , अन्य समस्याओं के लिए लड़ाई लडूंगी।
Shikhar express news Youtube