
छत्तीसगढ़ सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा दीक्षा जायसवाल के संबंध में एवं हेमा शुक्ला के संबंध में।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू।रायपुर–छत्तीसगढ़ी सिनेमा जगत की बहुत चर्चित कलाकार दीक्षा जायसवाल का नया वीडियो एल्बम तोर ले माया होगे खूब सुर्खियों में है प्रदेश के न्याय धनी बिलासपुर से संबंध रखने वाली नवोदय अभिनेत्री मॉडल व डांसर दीक्षा जायसवाल का छत्तीसगढ़ी में अभी कुछ ही गाना रिलीज हुआ है जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं क्रिएटिविटी विज़न में धमाल मचा रहा है तोर ले माया होगे जितनी खूबसूरती के साथ अनुराग शर्मा और चंपा निषाद ने गया है उतनी ही मुंह अंदाज में सतीश साहू और दीक्षा जायसवाल ने भाव भी दिया है।
सतीश साहू लोकगीत और संगीत के लिए जाना पहचाना नाम है उनकी लोक मंच में तूती बोलती है ऐसे बड़े नित्य कलाकार के साथ नवदित अभिनेत्री दीक्षा जायसवाल का पारंपरिक नृत्य में बेहतरीन प्रदर्शन कला के प्रति उनकी निष्ठा और लगन को रेखांकित करता है दीक्षा का छत्तीसगढ़ी लोक गायिका आरती सिंह के वीडियो एल्बम आगे हरेली के तिहार डोंगरी के तीर में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन रहा साथ ही खगेश जांगड़े और महक रात्रि के स्वर में अजीत टांडी द्वारा कृत करमा गीत समेहरफूले हे में दीक्षा का पारंपरिक वेशभूषा बेहतरीन नित्य देखने को मिला।छत्तीसगढ़ी लोक के अलावा दीक्षा का फ्यूजन सोलो एक्ट एसकेडी फिल्म प्रोडक्शन में काफी पॉपुलर हुआ बिलासपुर शहर के युवा फिल्म मेकर आकाश दरिया के साथ गीत गजल और कविताओं की एकल वीडियो सीरीज गॉसिप डायरी में उनकी अनेक प्रस्तुतियां अपलोड है छोटी उम्र की बड़ी प्रतिभा दीक्षा जायसवाल एक क्लासिकल डांस फार्मर भी है और उनकी सबसे बड़ी बात उनको अपनी भाषा कला और संस्कृति से प्रेम है निश्चित ही यही प्रेम उनको एक दिन कला जगत की नई बुलंदियों तक पहुंचाएगी बरहाल उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीक्षा जायसवाल जी को।उनकी आगामी फिल्म आने वाली है बी ए फाइनल ईयर इनके साथ में है मन कुरैशी।हेमा शुक्ला।छत्तीसगढ़ी सिनेमा की खूबसूरत अदाकारा व मॉडल हेमा शुक्ला का इन दिनों सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रहा है कारण यह है कि वह बड़े पर्दे के भरोसे बैठने के बजाय वीडियो एल्बम और शॉर्ट मूवी से जुड़कर काम कर रही है सोल्जर छत्तीसगढ़िया जय भोले माया मन डोले लव दीवाना जड़ द रूट जैसे अनेक फिल्मों में शानदार अभिनय करने वाली हेमा शुक्ला ने हिंदी वह छत्तीसगढ़ी भाषा के कई वीडियो एल्बम में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
हाल ही में उनकी लाली बिंदिया छत्तीसगढ़ी वीडियो एल्बम आया था जो की तुषार सोलंकी और शर्मिला विश्वास का गया है हेमा शुक्ला के साथ इनमें केतन राठौर भी है यह गीत चार दिन पहले पीटीएफ स्टूडियो यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था इसी चैनल पर तुषार सोलंकी के तोर साथ है वीडियो सॉन्ग नहीं सोच और तकनीकी के साथ फेस इन छत्तीसगढ़ी गानों में हेमा का नया अंदाज देखने को मिला।हेमा शुक्ला ने मोर कारी करौंदा जैसे अनेक छत्तीसगढ़ी गानों के बाद दिल दीवाना कहीं दूर यहां से चेहरा एक तेरा मुझको भाने लगा प्यार दीवाना आदि हिंदी गीत के साथ पंजाबी सॉन्ग तेरे उत्ते मरदा से छालीवुड फिल्मों में अपना नया मुकाम बनाया है।वैसे देखा जाए तो कलाकारों के लिए बड़ा पर्दा ही सब कुछ नहीं होता ना छोटा पर्दा का स्तर कम होता है बल्कि हर स्तर की अपनी लोकप्रियता और चाहने वाले होते हैं जब कोरोना कल में सिनेमा का काम बंद था तब कलाकार वीडियो एल्बम और शॉर्ट मूवी से समय काट रहे थे आज वही कलाकार लोकप्रियता की शिखर पर हैं सोशल मीडिया में उनके नाम को कम को साराहा जा रहा है अभिनेत्री वह मॉडल हेमा शुक्ला को इस नई उपलब्धियां के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।उनकी सबसे अच्छी फिल्म आने वाली है 8 दिसंबर को जो अमलेश नागेश के साथ इनकी जोड़ी धमाल मचाएगी गुंइयां जो फिर मैं काफी दिनों से चर्चा में थी।हमारे संवाददाता का कहना यह है कि छत्तीसगढ़ी फिल्मी पर्दे पर एवं छोटे पर्दे पर शॉर्ट मूवी बनाने में एल्बम बनाने में दोनों हीरोइन सबसे ज्यादा माहिर है इसलिए कि दोनों की अदाकारी ही इनकी पहचान बनती है दीक्षा जायसवाल एवं हेमा शुक्ला की तुलना की जाए तो दोनों समानांतर की रूपरेखा में है इसलिए है कि इन्होंने कड़ी परिश्रम की है खास तौर से दीक्षा जायसवाल बचपन से रोल करने में माहिर है और कोई खांसी उम्र की भी नहीं है और हेमा शुक्ला जी तो एल्बम वीडियो सोंग शॉर्ट मूवी एवं देखा जाए तो हर फिल्मों का एक नया प्लेटफार्म होता है इंस्टाग्राम इसी से उनकी चयनकी प्रक्रियाओं को देखा जाता है और फिल्मों में रखा जाता है।