
भाजपा – कांग्रेस दोनों का दावा ; छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार बन रही…..
भाटापारा से मो शमीम खान
भाटापारा:-छत्तीसगढ़ विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान 17 नवम्बर के सम्पन्न होते ही प्रदेश की दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के सभी छोटे व बड़े नेता व कार्यकर्ता अपनी-अपनी पार्टियों के बहुमत में आने व उनकी पार्टी की सरकार छत्तीसगढ़ में बनने का दावा करते नजर आ रहे है। अब मतदान के लगभग एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी भाटापारा नगर के हर गली, चौरहे, पान दुकान व होटल आदि जैसे सार्वजनिक स्थानों पर नगर के हर छोटे- बड़े वर्ग के लोगों द्वारा अपनी-अपनी पार्टियों के प्रत्याशी के जीतने व उनकी सरकार प्रदेश में बनने को ताल ठोंकी जा रही है। परन्तु इन दावों की पुष्टि 3 दिसम्बर मतगणना के बाद ही हो सकेगी। बहरहाल एक ओर जहां भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय रायपुर में एक प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते में पूरी जिम्मेदारी से कह रहा हूं कि हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने जा रहे है। आगे उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही महतारी वंदन योजना शुरू हो जायेगी। पहली बैठक में सभी 18 लाख आवासहीन लोगों पक्का मकान बनाने के लिये राशि जारी कर दी जायेगी। यही नहीं पिछला दो सालों का बोनस भी किसानों को 25 दिस. को दे दिया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि भाजपा के अधिकांश बड़े नेता चुनाव हार रहे हैं। भाजपा के प्रत्याशियों को भाजपा के नेताओं का ही समर्थन नहीं मिला। कांग्रेस के घोषणा पत्र पर प्रदेश के हर वर्ग ने भरोसा किया है। व सभी ने मतदान में बढ़-चढ़कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया।
हम बात करें भाटापारा विधान सभा क्षेत्र की तो यहां प्रारंभिक विश्लेषण से ही ज्ञात गया था की यहां का मतदाता वर्तमान विधायक से असंतुष्ट है, भले ही दबे स्वर में | कुछ मतदाताओं ने इस बारे में खुलकर बात को, वहीं कुछ ने दबी जुबान में शिकायतों का बयान दिया।
यहां के मतदाताओं से ली गई जानकारी के अनुसार वे वर्तमान सरकार द्वारा किए गए दावों व वायदों पर पिछली बार की तरह इस बार भी उन पर उन्हें यकीन है । वे किये गये वायदों को सरकार बनते ही उस पर तुरंत अमल भी करेंगें।
बहरहाल यहां 3 दिस. के बाद ही पता पता चलेगा कि छत्तीसगढ़ में किस पार्टी की सरकार बनने जा रही है। इसी बीच दोनो पार्टियों के नेताओं के अपने-अपने दावे निरंतर जारी है।