शासकीय बालक/कन्या प्राथमिक शाला नर्रा में बैगलेशडे पर एक मिनट का खेल आयोजित।
महासमुन्द ब्यूरो रिपोर्ट आशीष गुप्ता
महासमुंद–कोमाखान समीपस्थ ग्राम नर्रा में बैगलेशडे पर शासकीय बालक कन्या प्राथमिक शाला में पर्यावरण व गणित से सम्बंधित एक मिनट का खेल आयोजित किया गया। अनाजों का पृथककरण, संख्या ज्ञान का खेल आयोजित किया गया जिसमें मिश्रण अनाज में से किसी एक अनाज को अलग करना था।कक्षा पहली से दूसरी चावल पृथककरण बालक वर्ग रियाज प्रथम प्रिन्स द्वितीय व लूकेश्वर तृतीय इसी प्रकार बालिका वर्ग से कनिशा प्रथम राधिका द्वितीय तैयबा बानो तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार कक्षा तीसरी से पांचवीं मशुर पृथककरण बालिका वर्ग से हर्षा प्रथम सुमन द्वितीय व गायत्री तृतीय स्थान पर रहीं।
बालक वर्ग से उड़द दाल पृथक करण धर्मेंद्र प्रथम केशर द्वितीय व भूपेंद्र तृतीय स्थान को प्राप्त किए।सभी विजेताओं को लेखन सामग्री से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शासकीय बालक प्राथमिक शाला से श्रवण कुमार ठाकुर प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक मनीष कुमार यादव, शासकीय कन्या प्राथमिक शाला प्रधान पाठक डिगम लाल साहू सहायक शिक्षिका श्रीमती कुन्ती दीवान का विषेश योगदान रहा।