Uncategorized

आचार संहिता के बीच किया खाद्य आयोग के सदस्य ने धान खरीद केंद्र शुभारंभ..क्षेत्र में बना चर्चा का विषय..

अकलतरा से राकेश साहू

जांजगीर चाम्पा : छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने चुनावी आचार संहिता के बीच नेगुरडीह व कटौद धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ किया है। जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है। एक ओर जिला स्तर के अधिकारियों का कहना है कि आचार संहिता में धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करना गलत है जबकि दूसरी ओर खरीदी केंद्र प्रभारियों द्वारा उक्त सदस्य को किसान व रिश्तेदार बता कर पल्ला झाड़ा जा रहा है। धान खरीद केंद्र का शुभारंभ करना एक तरह से चुनावी आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

ज्ञात हो कि शासन के निर्देशानुसार गत 1 नवंबर से धान खरीद प्रारंभ हुआ है। इसी बीच विधानसभा चुनाव के लिए आचार संहिता के चलते खरीदी केन्द्रों में धान की आवक कम है। किसानों को भी चुनावी परिणाम का इंतजार है। इसके बाद ही खरीद केंद्र में धान की आमद-रफ्तार बढ़ेगी। इसी बीच दो दिन पहले नवागढ़ विकासखंड के धान खरीदी केंद्र नेगुरडीह व आज कटौद में वर्तमान में सत्तारूढ़ पार्टी के छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वारा चुनावी आचार संहिता के बीच आज धान खरीदी केंद्र का शुभारंभ करना, एक जिम्मेदार जनप्रतिनिधि के लिए क्या कहा जाए। चुनावी आचार संहिता में लोकार्पण, घोषणा, शुभारंभ, नए कार्य व योजना के संचालन समेत तमाम कार्य बंद रहते हैं। इस बीच एक जिम्मेदार जन प्रतिनिधि द्वारा इस तरह धान खरीद केंद्र का शुभारंभ करना क्षेत्र में जनचर्चा का विषय बना हुआ है। इस सम्बंध में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने कहा कि चुनाव आचार संहिता में इस तरह शुभारंभ कार्य करना गलत है सूचना मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!