अकलतरा नगर के शास्त्री चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने पर ढोल नगाड़े व फाटक फोड़ कर मिठाईयां बाटी
अकलतरा से राकेश साहू
अकलतरा_अकलतरा नगर के शास्त्री चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विष्णु देव साय के मुख्यमंत्री बनने पर ढोल नगाड़े व फाटक फोड़ कर मिठाईयां बाटी गयी।
इस अवसर पर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रजनी साहू ने कहा की छत्तीशगढ़ की जनता ने मोदी जी के गारंटी पर विश्वास जता कर प्रदेश मे भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई है तथा शीर्ष नेतृत्व एवं सभी नव निर्वाचित विधायको ने एक किसान पुत्र तथा आदिवासी समाज के सामान्य कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री के रूप मे चुना है प्रदेश की जनता तथा कार्यकर्ताओ मे बहुत हर्ष ब्याप्त है ,
भाजपा जिला मीडया संयोजक मनोज मिश्रा जी ने कहा की एक सामान्य पृष्ठ भूमि से आने वाले आदिवासी समाज के कार्यकर्ता जिन्होंने सरपंच से चुनाव लड़कर विद्यायक सांसद फिर केंदीय मंत्री प्रदेश अध्यक्ष रहे निश्चित तौर पर उनके अनुभव का लाभ प्रदेश को मिलेगा उनके मुख्यमंत्री बनने पर कार्यकर्ताओ एवं प्रदेश की जनता मे काफी उत्साह का माहौल है
पार्षद रोहित सारथी ने कहा की पूरे प्रदेश मे पिछले भूपेश सरकार जिन्होंने पूरे पांच साल तक जनता को झूठ बोलकर सिर्फ भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा दिया प्रदेश मे आतंक का माहौल बनाया जीतनी भी योजना चलाई सिर्फ अपने जेब भरने का काम किया जनता कांग्रेस के झूठी सरकार से तंग आ चुकी थी अवसर मिलने पर उनको अच्छा सबक सिखाया और अवसर मिलने पर भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई तथा नव निर्वाचित विधायकों ने श्री विष्णु देव साय जी को अपना नेता चुना आज प्रदेश मे तथा हमारे नगर मे खुशी माहौल है उसी खुशी को व्यक्त करने आज हम सब नगर के हृदय स्थल मे इक्क्ठा होकर ढोल नगाड़ो फटाको मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त कर रहे है
इस अवसर पर अनिल दुबे, लखन यादव श्री घनश्याम गौरीरानी गुइन संतोषी केवट प्रभा साहू विक्की नरेन्द्र साहू विक्की साहू लखन साहू सत्तू साहू, सजंय सोनवानी, रोहीत सारथी, मोनू नामदेव , मनोज रॉय,राजेश्वर बसंत वाद्यक मरकाम,संतोष भेड़पाल,दिनेश दास, गोपेश तुलसियान, मृत्युंजय चौधरी संजू सीह रेशु तिवारी गिरधर अहीर प्रकाश साहु नर्बादा केवट आदि बड़ी संख्या मे कारकर्ता गण एवं व्यापारी बंधु नागरिक गण उपस्थित् थे