![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231212-WA0015-609x470.jpg)
अयोध्या से आई अक्षत कलश के शोभा यात्रा हेतु बैठक आयोजित
रायगढ़ से राजू यादव
लैलूंगा । लैलूंगा में श्री राम मंदिर अयोध्या से आई हुई पूजित अक्षत कलश जिसे राधा कृष्ण मंदिर लैलूंगा में स्थापित किया गया है । उक्त कलश को प्रत्येक गांव गांव तक पहुंचाने के योजना को लेकर आज सांस्कृतिक भवन लैलूंगा में बैठक रखी गई जिसमें सभी हिंदू समाज भक्त जन शामिल हुए उक्त बैठक में तय किया गया की अयोध्या से आए पावन पूजित अक्षत कलश को नगर भ्रमण कराया जायेगा जिसके पश्चात उक्त कलश में आए अक्षत को 1 जनवरी से 15 जनवरी के मध्य प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा और राम मंदिर दर्शन हेतु आमंत्रित किया जाएगा । उक्त कलश यात्रा 17 दिसंबर दिन रविवार को राधा कृष्ण मंदिर से प्रारंभ हो कर नगर भ्रमण करेगी जिसका समापन राम मंदिर हाईस्कूल पीछे लैलूंगा में होगा । उक्त बैठक में रमेश पटनायक, आशीष मित्तल,उमेश अग्रवाल, विपुल मित्तल, बोधराम प्रधान, पारेश्वर नाथ प्रधान, मनोज कौशिक,आलोक असोधिया, कनिष्क मित्तल,दीपक सिदार,नीरज मित्तल,प्रकाश साहू,भवानी पंडा, चितरंजन साहू,हँस वर्मा, फत्तेचंद पटेल,प्रमोद पंडा,जयराम पैंकरा,श्रीमती हरिप्रिया साहू,श्रीमती कुमारी पैंकरा,श्रीमती शंकरवती पैंकरा,कार्तिक राम सजन साय पैंकरा,चुलूराम पैंकरा,सहोद राम यादव, ऋषि भोय,सत्यकुमार भगत,राधेलाल यादव, रमेश भोय,मदन यादव,उज्ज्वल पैंकरा, हरिहर कौशिक,आशीष महंत,बालक महंत,योगेश कौशिक,उपेंद्र गुप्ता जी उपस्थित रहे ।