
बलौदा बाजार
देवरीकला में किया गया रोका छेका अभियान की शुरूआत……
बलौदाबाजार-भाटापारा से मो शमीम खान
बलौदाबाजार,20 जुलाई 2023 – छतीसगढ़ सरकार द्वारा लावारिश पशुओं द्वारा फसलों की खुली चराई को रोकने हेतु रोका-छेका अभियान की शुरुआत की गई है। बलौदाबाजार- भाटापारा जिले में 17 जुलाई को हरेली पर्व के उपलक्ष्य में पशुधन विकास विभाग एवं पंचायत विभाग द्वारा ग्राम देवरिकला कें गोठान में रोका-छेका शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पशुओं का टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान एवं टैगिंग के साथ-साथ पशुपालको को निःशुल्क औषधी वितरण किया गया।इस शिविर में 354 टीकाकरण, 18 कृमिनाशक दवापान,18 पशु उपाचार, 22 औषधी वितरण के साथ साथ पशुओं में होने वाली बीमारी,कृत्रिम गर्भाधान, केसीसी क्षण के विषय में जागरूक कराया गया। इस अवसर स्थानीय जनप्रतिनिधि गण सहित पशुपालन पालन, राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Shikhar express news Youtube