जैतखाम को काटकर फेंका,समाज हुए आक्रोर्षित…..
भाटापारा से मो शमीम खान
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज कार्यवाही हेतु लामबंद
कलेक्टर और एसपी को दिए ज्ञापन, गिरौदपुरीधाम में चक्का जाम की स्थिति निर्मित
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /बलौदाबाजार भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला संत शिरोमणि बाबा गुरु घासीदास जी के तपोभूमि गिरौदपुरी धाम जहां पर स्थित अमर गुफा में आज अज्ञात लोगों के द्वारा जैतखाम को काटकर फेंकने की बात सामने आई है जिसको लेकर आज प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के लोग हुए लामबंद और पूरे गिरौदपुरी धाम में आज रोड जाम करने की स्थिति बन गई है जहां पर पुलिस बल, प्रशासनिक अमला और उच्च अधिकारी के साथ कई विभागीय लोग भी तैनात है मामले का विवरण इस प्रकार से है कि गिरौदपुरी धाम में अमर गुफा ग्राम महकोनी मंदिर परिसर पर जैतखाम व मंदिर है जिसमें प्रतिदिन पुजारी द्वारा सुबह एवं शाम को पूजा किया जाता है जहां दिनांक 16.5.2024 को सुबह मंदिर परिसर में अमर गुफा महाकोनी पूजा करने के लिए गया था तभी पुजारी ने अमर गुफा के सामने स्थित तीन जैतखाम एवं अमर गुफा के लोहे के गेट टूटा हुआ था जैतखाम को आरी से कटकर गिरा दिया गया यह किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सतनामी समाज के आस्था के केंद्र को क्षतिग्रस्त कर सतनामी समाज को अपमानित करने का प्रयास किया गया है जिसे सतनामी समाज को आहत है, इसी बात का अनुकरण करते हुए आज कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को अति शीघ्र असामाजिक तत्व,अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कार्यवाही करने की बात प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के लोगों ने किया। जहां पर मुख्य रूप से सनम जांगड़े जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी बलौदा बाजार तथा पूर्व विधायक बिलाईगढ़ विधानसभा,अध्यक्ष देवेंद्र चतुर्वेदी, मोहन बंजारे, गणेश बघेल, डीके पात्रे, सागर सतनामी, अजय बघेल, शांति पात्रे, सुशील बंजारे, नरोत्तम बघेल, पी डी जहरीले और कई पदाधिकारी एवं सतनामी समाज के लोग मौजूद रहे।