*मोटरसाइकिल-स्कॉर्पियो के बीच भीषण सड़क दुर्घटना, मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत*
भाटापारा बिती रात्रि अंबिकापुर ट्रेन के माध्यम से जाने के लिए अशरफ खान, इस्लामुद्दीन और गुलाम मोईनुद्दीन तीनों मोटरसाइकिल स्प्लेंडर CG22 G9422 से भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी बीच रात 10.30 बजे लगभग ग्राम खमरिया एवं ग्राम अर्जुनी के बीच स्कॉर्पियो क्रमांक CG04 PH 5218 द्वारा लापरवाही पूर्वक एवं तेज गति से चलाते हुए मोटरसाइकिल को एक्सीडेंट कर दिया गया। जिसमें मोटरसाइकिल में सवार तीनों व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। स्कार्पियो चालक मौके से अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्कॉर्पियो वाहन जप्त कर लिया गया है एवं आरोपी वाहन चालक की पता तलाश जारी है, इधर मृतकों में गुलाम मोईनुद्दीन पिता नईम खान उम्र 32 वर्ष, शेख इस्लामुद्दीन पिता शेख अमीरुद्दीन उम्र 42 वर्ष एवं अशरफ खान पिता अनवर खान उम्र 38 वर्ष सभी निवासी नवापारा बलौदाबाजार शामिल है।