बिलाईगढ़
बिलाईगढ़ क्षेत्र में हाथी के कुचलने से हुई युवक की मौत……
बिलाईगढ़ ब्लाक के धनसीर से लगे गांव में हाथी के हमले से युवक की मौके पर हुई मौत मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक का नाम विमल कुमार खड़िया पिता नोहर खड़िया गांव त्रिकुटी डीपा चांदन का रहने वाला है। ग्राम जोगीडिपा में हाथी के कुचने से मौके पर हुई दर्द नाक मौत हो गया है।
मृतक अपने जीजा के घर आया हुआ था। वापसी के दौरान हाथी ने कुचल ने से हुई मौत
क्षेत्र में दहशत का माहौल ,वन अधिकारियों ने सम्हाला मोर्चा हाथियों से दूर रहने की दी चेतावनी ।
Shikhar express news Youtube