गुईया फिल्म के कलाकार अमलेश नागेश पहुंचे शिवरीनारायण जहां तक्ष मल्टीप्लेक्स उमड़ी भीड़…….
अकलतरा से राकेश साहू
शिवरीनारायण–छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडियन एवं गुईया फिल्म के कलाकार अमलेश नागेश पहुंचे शिवरीनारायण जहां तक्ष मल्टीप्लेक्स में दर्शकों से रूबरू हुए और सभी दर्शक अपने स्मार्ट फोन से सेल्फी लेकर अपने सुपरस्टार का स्वागत किया ज्ञात होगी दिन प्रतिदिन छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ी फिल्म एवं एल्बम की क्रेज बढ़ रही है इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के जाने-माने कॉमेडी किंग अमलेश नागेश और नितेश कॉमेडियन पहुंचे साथ में बिहारी यादव जो की हुबहू भैरा काका की गेटअप में थे
सभी कलाकार से मिलने शिवरीनारायण सहित आसपास के चाहने वाले दीवाने दर्शक पहुंचे इस अवसर पर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा की शिवरीनारायण में आप सब का प्यार दुलार मया मिला धन्यवाद ज्ञापित किया और मीडिया के माध्यम से उन्होने फिल्म के बारे बताया और कहा की जिंदगी हेमशा हंसते मुस्कुराते हुए रहे जहा आप टेंशन में आयेंगे तब जीवन कठिन होता है
और मेरा प्रयास रहता है पूरे छत्तीसगढ़ के दर्शक को हंसते हंसाते रहता हु फिल्म में बहुत बेहतर संदेश है आजकल युवा पीढ़ी अनेक प्रकार के नशा में आगे बढ़ रहे है जिससे घर परिवार में अशांति छाया रहता है फिल्म में जनजागरुकता की संदेश दिया गया है
तक्ष मल्टीप्लेक्स सिनेमा के अर्जेनाइजर नीतीश खंडेलिया ने बताया की अमलेश नागेश की छत्तीसगढ़ी फिल्म पारिवारिक फिल्म है सब आए फिल्म देखे आनंद उठाया ।