जनपद पंचायत मस्तुरी के ग्राम पंचायतों में केन्द्र की योजना में जम कर हो रहा है भ्र्ष्टाचार।
मस्तुरी से भवानी राय
मस्तुरी–जनपद पंचायत मस्तुरी के ग्राम पंचायतों में केन्द्र की योजना में जम कर हो रहा है भ्र्ष्टाचार।केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वक्ष भारत मिशन के तहत बनाये गए सामुदायिक शौचालयो में कार्य एजेंसी ने जम कर भ्रष्टाचार किया है। अधूरे शौचालयों को पूर्ण बता कर राशि आहरण कर लिया गया है। पूरे मामले में इंजीनियर सहित जनपद पंचायत के अधिकारियों की मिलिभगत की वजह से ही इस भ्र्ष्टाचार को अंजाम दिया गया है। अधिकारियों की उदाशीनता की वजह से लाखों रुपये खर्च कर बनाया गया शौचालय लोगो की उपयोग करने के लायक नही है।
केन्द्र सरकार ने स्वक्ष भारत मिशन के तहत। सार्वजनिक जगहों पर लोगो के उपयोग के लिए पंचायतो में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया है। बिलासपुर जिले के मस्तुरी जनपद पंचायत में लगभग 2 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से कुल 85 सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया है जिसमे 58 शौचालय पूर्ण है और 27 अपूर्ण है। जब हमारे संवाददाता ने ग्राउंड जीरो में रिपोटिंग करने पर देखा कि पूर्ण हुए शौचालयो का हाल बेहाल है। काम अभी पूरा नही हुआ है लेकिन कागज में पूर्ण बताया गया है। जब हमने और शौचालयों की ओर रुख किया तब देखा कि अधिकांश शौचालयों में ताला बंद था,कही पानी टंकी नही था तो कही पानी की ही व्यवस्था नहीं है।
मतलब ये कहा जा सकता है कि बिलासपुर में केन्द्र सरकार की योजनो को जिला जनपद के अधिकारियों ने महत्व नही दिया है। लिहाजा लोगो को योजनाओ का लाभ नही मिला है।