बिलासपुर

पतंजलि योग समिति बिलासपुर एवं भारत स्वाभिमान न्यास, महिला योग समिति, किसान योग समिति बिलासपुर के द्वारा आज छत्तीसगढ़ के केंद्रीय प्रभारी संजय अग्रवाल का आज पतंजलि योग समिति के द्वारा स्वागत किया गया सत्यनारायण पटेल …

भाटापारा से मो.शमीम खान
भाटापारा : – पतंजलि योग समिति बिलासपुर एवं भारत स्वाभिमान न्यास, महिला योग समिति, किसान योग समिति बिलासपुर के द्वारा आज छत्तीसगढ़ के केंद्रीय प्रभारी संजय अग्रवाल का आज पतंजलि योग समिति के द्वारा स्वागत किया गया llभारतीय जनता पार्टी कद्दावर नेता, पूर्व मंत्री एवं नवनिर्वाचित विधायक अमर अग्रवाल भैया , का छत्तीसगढ़ के पर्यवेक्षक सम्माननीय संजय अग्रवाल के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति के प्रभारी डॉक्टर के. के. श्रीवास्तव , भारतीय स्वाभिमान न्यास के बिलासपुर प्रभारी गोविंद तिवारी सीनियर मीडिया प्रभारी

बालकृष्ण अग्रवाल ,बिलासपुर के संगठन मंत्री एवं मीडिया प्रभारी भरत सिंह ठाकुर , महिला योग समिति के प्रभारी हेमलता साहू , महिला योग समिति के एवं श्री चेरी चैट ट्रस्ट समाज के अध्यक्ष एवं संस्थापक मनीषा सिंह चौहान आसमा सिटी के योग टीचर नीतू बिट्स उसलापुर के योग टीचर राजपूत एवं दीपक साहू , उसलापुर ग्रामीण से योग टीचर भागीरथी साहू व अशोक साहू मिनोचा कॉलोनी की योग टीचर सुनीता गुप्ता , एवं सभी योग प्रचारक, पूजा अपार्टमेंट ग्रीन गार्डन के योग टीचर मीनाक्षी श्रीवास्तव , उत्सव वाटिका मंगला चौक से योग टीचर एवं सभी योग प्रचारक, नर्मदा नगर बिलासपुर के योग टीचर श्याम भाई पटेल एवं सभी योग प्रचारक गंगानगर सेक्टर 2 की योग प्रचारक गोकुल यादव , तिलक नगर के योग टीचर एवं सभी योग प्रचारक एवं बिलासपुर शहर एवं ग्रामीण अंचल की समस्त योग टीचर एवं सम्माननीय योग प्रचारक बापजी पार्क रिंग रोड की योग टीचर राजेश वर्मा एवं सभी योग प्रचारक ,हेमू नगर बंधवा तालाब गार्डन के योग टीचर सीनियर विजय मोरिया एवं कमल एवं बिलासपुर के समस्त योग टीचर एवं योग प्रचारक हमारे सभी सम्माननीय, आदरणीय गढ़, मातृशक्ति, दीदी , समस्त युवा ऊर्जावान सभी योग प्रचारक के उपस्थिति में सैकड़ो की संख्या में छत्तीसगढ़ की प्रदेश प्रभारी संजय अग्रवाल के नेतृत्व में पतंजलि योग समिति ,भारती स्वाभिमान न्यास के प्रभारी, महिला समिति, के अलावा सकरी ,गनियारी , कोटा, तखतपुर, लोरमी, सीपत, मस्तूरी, मल्हार ,गंगानगर ,जेपी बिहार ,अभिषेक विहार ,दीनदयाल ,कुदुदंड बिलासपुर शहर के दूर-दूर से सभी योग प्रचारक की उपस्थिति देकर मिसाल कायम किया l पतंजलि योग समिति एवं ग्लोबल जर्नलिस्ट मीडिया एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश चौबे प्रदेश महासचिव सत्यनारायण पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष भरत सिंह ठाकुर शिवम सॉरी यूनियन के मीडिया पत्रकारों की मौजूदगी में आज बिलासपुर के नवनिर्वाचित एवं पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल जी का पतंजलि योग समिति के द्वारा माला एवं बुके देकर आत्मिक स्वागत किया गया गया ll पतंजलि योग समिति बिलासपुर के तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करता हूं ll यह बताना बहुत लाजमी होगा कि आज के जो मिलन समारोह में हमारे छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी के नेतृत्व में एवं बिलासपुर के प्रभारी महोदय के नेतृत्व में बिलासपुर एवं आसपास क्षेत्र में वह दिन दूर नहीं रहेगा ,आने वाले नए वर्ष2024 में आपको बहुत सारी कॉलोनी में योग प्रशिक्षण देकर हरिद्वार में भारत के विश्व गुरु और भारत देश को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए समर्पित लाखों ,करोड़ों लोगों की दिलों में योग के माध्यम से सारी बीमारियों को निजात दिलाने के लिए समर्पित ऐसे श्री स्वामी जी एवं आचार्य जी को शत-शत नमन ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!