
स्वच्छता अभियान चलाया….
भाटापारा से मो शमीम खान
भाटापारा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका की टीम के साथ मोती गार्डन में सफाई अभियान चलाया गया। साथ ही नगर को स्वच्छ एवं साफ रखने की अपील की गई। नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका की टीम ने मोती गार्डन में श्रमदान देकर नगर को स्वच्छ बनाने के लिए एक मुहिम की शुरुआत की गई है। साथ ही नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रयास किया गया। भाटापारा को स्वच्छ बनाएं इस नारे के साथ प्रतिज्ञा लेकर कार्यक्रम का समापन किया गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल अजय बहादुर सिंह शुक्रवार को सुबह नगर के विभिन्न वार्डों में खुद अपने नगर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को साथ सफाई का निरीक्षण किया। लोगों से अपील की कि अपने वार्ड मोहल्ले में साफ-सफाई बनाए रखें। घर से निकलने वाले कचरे को कचरा गाड़ी में ही डालने के संबंध में अपील की। उक्त अभियान में स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र वर्मा, मिशन क्लीन सिटी प्रभारी विकास वैष्णव, बंसी चौहान, सावन कुमार नायक, रिखी राम यादव, केशव वैष्णव, सौरभ ठाकुर एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम, मिशन क्लीन सिटी की महिला स्व सहायता समूह आदि मौजूद थे।