
भारत संकल्प यात्रा का आयोजन पामगढ़ ब्लॉक के मूलमुला गांव से शुरुआत की गई।
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू अकलतरा से
जांजगीर चांपा–छत्तीसगढ़ राज्य में भी भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गई जिसके अंतर्गत जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत मूलमुला गांव में आयोजन किया गया जहां पर भारत सरकार के द्वारा चलाए गए जन कल्याणकारी योजना के बारे में लोगों को बताया गया इसके अंतर्गत निम्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास भारत सरकार के कर्मचारी एवं राज्य शासन के कर्मचारी के द्वारा बताया गया।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना किसान क्रेडिट कार्ड योजना जल जीवन मिशन योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अटल पेंशन योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आदि योजनाओं की जानकारी आम जनता तक पहुंचाने के लिए सभी हितग्राहियों को इस योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास किया जाएगा।
इसी कड़ी के अंतर्गत महत्वपूर्ण मेरी कहानी मेरी जुबानी जैसे कार्यक्रम होंगे धरती कहे पुकार के स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा वहीं पर प्राकृतिक खेती स्वाईल हेल्थ कार्ड के संबंध में जानकारी दिया गया।
एवं भारत संकल्प यात्रा के चरणबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री के भाषणों का एवं मुख्यमंत्री के भाषणों का भी आम जानते के बीच में साझा किया गया जिसे डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से देखा गया एवं समझ गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत पामगढ़ जनपद पंचायत से मुख्य कार्यालय अधिकारी खंड चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी खंड शिक्षा अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी जल जीवन मिशन के अधिकारी खाद्य विभाग के अधिकारी एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष जिला पंचायत के सदस्य ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम के प्रबुद्ध नगरीकगण एवं आसपास के गांव के रहने वाले आम जनता भी इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसी कड़ी के अंतर्गत महत्वपूर्ण आवेदन लिए गए जिसमेकी प्रधानमंत्री उज्जवला हितग्राहियों से आवेदन लिया गया प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन लिया गया शौचालय का आवेदन लिया गया राशन कार्ड से संबंधित आवेदन लिया गया एवं शासन के महत्वपूर्ण योजना के अंतर्गत आवेदन लिया गया।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि प्रधानमंत्री संकल्प यात्रा की जो कड़ी है वह जन कल्याण से संबंधित कार्य से संबंधित है जिसका योजनाओं की जानकारी अधिकारियों के द्वारा आम जानता को दिया जा रहा है साथ ही साथ क्रियान्वयन की भी कार्य करने की तट संबंधित अधिकारियों के द्वारा प्रगति मूलक कार्यों पर विशेष बल दिए जाने की माहिती आवश्यकता है इसलिए की ऐसे यात्रा का कार्यक्रम भारत सरकार के द्वारा चलाए गए विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना महत्वपूर्ण माना जाता है जिससे क्षेत्र की विकास होने में कोई परेशानी नहीं आता एवं समय पर उसका निष्पादन हो जाता है।
संतोष लहरे
पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रहे संतोष ने हमें यह जानकारी दिया कि प्रधानमंत्री के द्वारा जो चलाया जा रहा है प्रधानमंत्री संकल्प विकास यात्रा यह भारत देश में विकास की कार्य को प्रगतिशील बनाने के लिए चलाया जा रहा है एवं प्रधानमंत्री के द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी को अधिकारियों के माध्यम से जानता के बीच में लाया गया है जो की परिवर्तन की कड़ी को आगे बढ़ता है।
अंबेश जांगड़े
पामगढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी ने प्रधानमंत्री की भारत संकल्प यात्रा को विकास की धारा में जोड़ने का महत्वपूर्ण अध्याय कहा जो की आम लोगों को मैदानी स्तर पर लाकर शासन की योजनाओं को बताने का कार्य किया जा रहा है यह भारत संकल्प यात्रा छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
भारत संकल्प यात्रा की विभिन्न सभाओं का संबोधन का कार्य प्रधानमंत्री के द्वारा किया जा रहा है वर्चुअल माध्यम से।