छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार हीरोइन इशिका यादव।
अकलतरा से राकेश साहू
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़ /अकलतरा छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की सदाबहार हीरोइन है इशिका यादव इसकी भी अदाकारी इतनी खूबसूरती के साथ अदा की है हर फिल्म में कहा नहीं जा सकता इशिका यादव के संबंध में जानना चाहते हैं तो वह इस प्रकार से है।
इशिका यादव का जन्म 1 जनवरी 1997 को कोरबा में हुआ था इनकी उम्र है 24 साल मूलत है यह कोरबा छत्तीसगढ़ की रहने वाली है इनका शौक है डांस करना साथ ही साथ गाना गाना इंदिरा गांधी कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ से कला साहित्य में अध्ययन किया है इनकी फिल्मी करियर है इन्होंने सबसे अच्छी करियर की शुरुआत की फिल्मोग्राफी है तोर संग मया संगी रे होली सॉन्ग माया के रंग मोला प्यार होगे मगन मगन मनमोहिनी आना संगम जन्मो जन्म कबीर सिंह फुलवारी का ताजा जादू करे रे दिल से दिल तक बॉयफ्रेंड बना दे किया सुंदर चंदा रानी हर दिल दगा झन देबे राजा रानी शॉर्ट वीडियो एल्बम में भी काम किया है जो इस प्रकार से है खुला के भावे चनछनी बहू इनकी सुपर मूवी थी काली अवार्ड भी इन्होंने फोटो गैलरी से संबंध में इन्हें अवार्ड मिला।
इशिका यादव की सबसे जबरदस्त फिल्म आने वाली है 29 दिसंबर से सिनेमाघर में लगने वाली है फिल्म का नाम है मिस यू मोर स्वीटहार्ट यह उनकी अच्छी फिल्म है इस फिल्म के निर्माता है पुलकित नाज्नियानि एवं ऋतिक अमरानी की प्रस्तुति में यह फिल्म बनाया जा रहा है शेखर चौहान जॉनसन मूल फिल्मकार है।
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री इशिका यादव को श्रीदेवी कहते हैं इसलिए कहते हैं इशिका यादव को की श्रीदेवी के चेहरे के समान इनकी बनावट है खूबसूरती है और उन्हीं के समान अदाकारी भी करती है इसलिए इशिका यादव को श्रीदेवी कहा जाता है।
इशिका यादव जोकी इंस्टाग्राम से लेकर फिल्मी सफर अपनी शुरुआत की इनकी बड़े पर्दे पर आई फिल्म नवा विहान इस फिल्म में यह फिल्म बस्तर के आदिवासी संस्कृति पर आधारित फिल्मों में यह काम किया जो कि बड़े पर्दे पर सुपर डुपर हिट साबित हुई उनकी अदाकारी ही सबसे बड़ी पहचान है कि किसी भी प्रकार का रोल इन्हें दे दिया जाता है डायरेक्ट के द्वारा उसे रोल को बखूबी निभाती है और उसे पर अमल भी करती हैं।
इशिका यादव।
इशिका यादव का कहना यह है कि मैं कोरबा जिले की रहने वाली हूं और मध्य वर्गी परिवार से मैं संबंध रखती हूं मैं जब इंस्टाग्राम में काम की तो इंस्टाग्राम की रेल को देखकर डायरेक्टर प्रोड्यूसर ने मुझे फिल्मों में काम करने का अवसर दिया और मैं छोटे परदे से बड़े पर्दे पर काम करने के लिए अपनी मनोबल को बढ़ाया और छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की महत्वपूर्ण कड़ी में मैंने अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की वह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि डायरेक्टर प्रोड्यूसर के द्वारा मुझे चयनित किया गया और आज मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं कि कहां नहीं जा सकता।
मेरी आगामी आने वाली फिल्म है 29 दिसंबर को रिलीज हो रही है मिस यू मोर स्वीटहार्ट यह फिल्म सिनेमाघर में लगेगी और देखने वालों को अच्छा भी लगेगा।
हमारे संवाददाता का कहना यह है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में इतनी खूबसूरती हीरोइन है जो की छत्तीसगढ़ी फिल्म की कला संस्कृति संस्कृति को सजा रखा है छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा रहन-सहन रीति रिवाज एवं अन्य गतिविधियों को छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में कायम रखा है आधुनिकता को देखते हुए छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा पर आधारित फिल्मों का निर्माण होता है तो और निर्माण के पश्चात सिनेमा घरों में लगता है जब दर्शक देखते हैं तो छत्तीसगढ़ की पुरानी संस्कृति को याद किया जाता है फिल्मों की माध्यम से इस तरह से इशिका यादव ने भी हर फिल्म में छत्तीसगढ़ी संस्कृति पर आधारित अपनी रोल को दिखाया है यह छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री की गौरव की बात है
छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक हीरो हीरोइन की कल को देखने को मिलता है यह हमारे लिए बड़ी सौभाग्य होती है कि हम उनकी फिल्मों को देखते हैं और उनके विचारों को साझा करते हैं।