![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG-20231224-WA0242-780x470.jpg)
जिंदल माइस में पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण।
ब्यूरो रिपोर्ट शिखर एक्सप्रेस न्यूज़
रोज़गार और ग्राम में विकासकार्यों को लेकर उठा रहे मुद्दा।
शिखर एक्सप्रेस न्यूज़/ मस्तूरी– क्षेत्र के पचपेड़ी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोडाडीह में खुले जिंदल पावर एंड स्टोन माइंस में ग्रामीणों ने विगत पांच दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए हैं। जहां ग्रामीणों का मांग है कि जिंदल माइंस में लगे बाहरी लोगो को स्थांतरित कर ग्राम पंचायत गोडाडीह के मुल निवासी बेरोजगार युवा लोगो को रोजगार दिया जाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणों का आरोप है कि
जिंदल माइंस में हो रहे ब्लास्टिंग से घरों में दरार पड रहे हैं ,ब्लास्टिंग के बदबू,धूल,और धुएं से सांस लेने में परेशानी हो रही है,पर्यावरण प्रदूषित हो रहे है।प्रदूषण के कारण खेतो में धान की पैदावार कम हो रहे है,व बड़े बड़े गाड़ियां के चलने से परिवहन से क्षेत्र में दुर्घटना ,व रोड़ खराब होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी हो रही है
मेन रोड़ में गिट्टी के गिरने से भारी दुर्घटना हो रही है।और
लीज से अधिक सरकारी जगहों पर अतिक्रमण किए हुए है।जिसकी कलेक्टर से भी किया गया है। जिसमें बताया गया है कि 30से35 किसानों का लगभग 50 अकड़ जमीन जिंदल माइंस में बिक गया है। किसि भी किसान को मुआवजा नहीं मिला है 5से 7 किसानों को बस प्लांट में कार्य के लिए रखा गया है। धरने पर बैठे ग्राम पंचायत गोडाडीह के घनश्याम लहरे,मनोज कोशले, तुकाराम दिनकर,भवानी राय, ने सामूहिक रूप से यह सभी आरोप लगा रहे हैं।
जिंदल माइंस के CCR वासुदेव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रोजगार को लेकर गांव वाले धरने पर बैठे हैं कंपनी में किसी को भी रोजगार नियम अनुसार ही दिया जाएगा, ग्रामीणों द्वारा कर रहे धरनी प्रदर्शन की जानकारी उन्होंने अपने उच्च अधिकारियों को दे दी है।
घनश्याम लहरे( ग्रामीण) माइंस प्लांट खोलने से पहले गांव को कंपनी द्वारा गोद लिया गया था और वहां के उपयोगी निर्माण कार्यों को करने का बात किया गया था लेकिन विगत 10 वर्ष हो गए हैं अभी तक कंपनी की ओर से किसी भी प्रकार की गांव में विकास कार्य नहीं कराया जा रहा है, जिसके कारण आए दिन गांव में धूल सड़कों पर गड्ढे लोगों के स्वास्थ्य में खराबी जैसे स्थिति बनी हुई है।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/img-20231224-wa02415497532370739714802.jpg)
मनोज कोशले ( ग्रामीण) ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क मेन रोड किनारे ही कंपनी की माइंस खदान है जिसमें से आए दिन किसी भी समय बड़े बड़े ब्लास्टिंग की जाती है, जिसके चलते आज बस में बसाहट क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों के घर में दरारें आने लगी है जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार प्लांट प्रबंधन को दिया भैया लेकिन किसी भी तरह से ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है।
तुकाराम दिनकर ( ग्रामीण) प्लांट प्रबंधन के द्वारा गांव में स्थित बड़े झाड़ के जंगल को भी माइन्स कंपनी के द्वारा नहीं बस गया है बड़े-बड़े पेड़ पौधों को काट कर माइंस की खदानों में तब्दील कर दिया गया है साथ ही गांव की मुक्तिधाम वाले जगह को भी काबिज कर लिया गया है, जिस वजह से ग्रामीणों को गांव के किसी भी मृत व्यक्ति को कफन दफन करने में भी समस्या आ रही है प्लेन के द्वारा मुक्तिधाम वाले स्थान को तार फेंकसीन से घेर दिया गया है।
![](https://shikharexpress.com/wp-content/uploads/2023/12/img-20231224-wa02403148957685871042375-1024x461.jpg)
भवानी राय ( ग्रामीण) किसानों के जमीन को लेने से पहले जमीन वाले किसान को कंपनी में कार्य देने की बात कंपनी प्रबंधन द्वारा किया गया था लेकिन 35 से 40 किसानों के जमीन लेने के बावजूद एक तिहाई भी किसानों के परिवार वालों को कोई भी प्रकार की काम कंपनी द्वारा नहीं दिया गया है इसलिए इस बार युवाओं और बेरोजगारों में आक्रोश है इस वजह से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
ग्राम पंचायत गोडाडीह के सरपंच प्रतिनिधि जगदीश्वर यादव ने जानकारी देते हुए बताया, कि जिंदल माइंस में रोज़गार को लेकर ग्रामीण पांच दिनों से धरने पर बैठे हैं और यह धारना अनिश्चितकालीन करने की बात सामने आई है, इस विषय पर प्लांट प्रबंधन से भी चर्चा की गई तो उन्होंने बताया कि प्लांट में आवश्यकता के अनुसार ग्रामीणों को कार्य में रखा जाएगा, ग्रामीण और प्लांट प्रबंधन के साथ अभी तक चर्चा परिचर्चा नहीं हो पाया है इसलिए हड़ताल अभी भी जारी है।